Betul Samachar : टिकिट घोषित होने के पहले ही एक्टिव मोड में हेमंत, राजतिलक अभी से शुरु, गली-गली उतारी जा रही आरती, माथे पर किया जा रहा तिलक
Betul Samachar: Hemant is in active mode even before the ticket is announced, coronation has already started, aarti is being performed in every street, Tilak is being done on the forehead

Betul Samachar : (बैतूल)। भले ही विधानसभा चुनावों के संपन्न होने में अभी तीन महीने बाकी हैं,और भाजपा ने टिकिट भी घोषित नहीं कि है, पर जिस तरह से पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं ,उससे जाहिर है कि इस चुनाव में बैतूल विधानसभा चुनाव में भाजपा से हेमंत खंडेलवाल ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।
पिछले कुछ महीनों की राजनैतिक गतिविधियों पर नजर डाली जाए तो खंडेलवाल का शायद ही ऐसा कोई दिन जा रहा हो जब वह विधानसभा के किसी ना किसी गांव में ना पहुंचे हो, और आम जन के दुख-सुख साझा ना किए हो। बैतूल के सभी 33 वार्ड भी हेमंत के विशेष फोकस में है।
- Also Read : Sister Save Her Brother Life: भाई को बचाने झरने की तेज धार से भिड़ गई बहन, दिलेरी देख नही होगा विश्वास
इन वार्डों में रहने वाले लोगों से मेल, मुलाकात, उनकी समस्याओं को जानना और समझना, साथ ही अधिकारियों को फोन पर तत्काल समाधान किए जाने के निर्देश देना रोजमर्रा का हिस्सा बन चुका है। इससे साफ है कि इस बार ताल ठोंककर हेमंत खंडेलवाल चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
- Also Read : TVS Creon: टीवीसी जल्द पेश करेंगा धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, एंडवास फीचर्स के साथ मिलेगी झकाश स्पीड
गांव गांव हो रहा राजतिलक
आने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, हेमंत खंडेलवाल इस चुनाव में अपनी पूरी राजनीतिक समझ ओर क्षमताओं का भरपूर उपयोग कर मैदान में उतरेंगे। गत दिनों उन्होंने विधान सभा के नए गांव, रोंढा, सावंगा, दभेरी, महाडग़ांव, कनारा, सेलगांव, देवगांव चौकी, बडोरा एवं मिलानपुर का अलग-अलग दिनों में भृमण किया जहां एक उम्मीद के साथ ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इन ग्रामों की महिलाओं ने माथे पर तिलक लगाकर जब हेमंत खंडेलवाल का स्वागत किया तो मानो लग रहा था कि चुनाव के पूर्व ही हेमंत का राजतिलक अभी से ही शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण जनों का उन्हें अपार स्नेह प्राप्त हो रहा है। हालत ऐसे बन रहे हैं कि, प्रत्येक गांव के जन संपर्क में स्थानीय नेताओं के अलावा पूरे उत्साह के साथ ग्रामीणजन हेमंत के कंधे से कंधा मिलाकर चलते दिख रहे हैं।
मौके पर ही हो रहा समस्या का समाधान
पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल विधानसभा के ग्रामीण इलाकों के अलावा शहरी क्षेत्र में भी अपनी सक्रियता पूरी तरह बनाए हुए हैं। बकायदा रोडमेप तैयार कर रोजाना शहर के किसी ना किसी वार्ड का भृमण किया जाना पूर्व से ही तय कर लिया गया है। श्री खंडेलवाल वार्डों में पहुंचकर लोगों से मेल मुलाकात तो कर ही रहे हैं। लोगों की समस्याओं पर विशेष ध्यान भी दे रहे है।
- Also Read : Betul Hospital News : अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के उप्पर गिरा गेट का कांच, हाथ में आई है गंभीर चोट, ईलाज जारी
बताया जा रहा हैं कि जैसे ही लोग अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हैं। पहले तो ध्यान से समस्या सुनी जा रही है, उसके तत्काल बाद समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारी को फोन घन घना दिया जाता है, और तत्काल कार्यवाही के निर्देश भी दिए जा रहे हैं , ताकि लोगों को दोबारा ऐसी किसी मुसीबत से जूझना ना पड़े।
जो भी है, लेकिन जिस तरह से हेमंत खंडेलवाल की सक्रियता बड़ी हुई नजर आ रही है, तो यह भी तय माना जा रहा है कि, चुनाव आते आते हेमंत की यही सक्रियता उनके आगे का सुगम रास्ता तय करने के साथ साथ उनकी मंजिल भी तय कर देगी।