Premanand Maharaj Net Worth: प्रेमानंद महाराज के पास है कितनी संपत्ति? महाराज जी ने किया अपने नेटवर्थ का खुलासा

Premanand Maharaj Net Worth:
Premanand Maharaj Net Worth

Premanand Maharaj Net Worth: प्रेमानंद महाराज के देश में काफी सारे अनुयाई है। उनके द्वारा बताई गई बातों को लोग मानते हैं और उनके द्वारा दिखाई गए रास्तों पर लोग चलते हैं। कई बार महाराज जी को बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमते हुए देखा गया है ऐसे में लोगों के दिमाग में सवाल आता है कि क्या प्रेमानंद महाराज जी के पास करोड़ों की संपत्ति है? अब महाराज जी ने अपने प्रॉपर्टी और पैसे को लेकर एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है।

कितने संपत्ति के मालिक हैं प्रेमानंद महाराज ( Premanand Maharaj Net Worth )

Premanand Maharaj Net Worth:
Premanand Maharaj Net Worth

मीडिया को दिए इंटरव्यू में प्रेमानंद महाराज ने अपने संपत्ति के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मेरे पास कोई चल और अचल संपत्ति नहीं है। प्रेमानंद महाराज ने बताया कि अक्सर वह ऑडी गाड़ी में घूमते हैं जो कि उनके अनुयायियों का है। कार सेवकों की गाड़ी में वह घूमते हैं उनके पास रहने के लिए खुद का घर भी नहीं है।

महाराज जी ने बताया कि वह अपने एक अनुयाई के फ्लैट में रहते हैं और यहां पर उनके बिजली बिल से लेकर रहने खाने सबका खर्च भी अनुयायियों के द्वारा ही उठाया जाता है। इस दौरान महाराज जी ने कहा कि अगर कोई मेरे से ₹10 मांगे तो मेरे पास उसको देने के लिए ₹10 भी नहीं होते हैं।

Also Read:MP News: एमपी में कैबिनेट बैठक में PM आवास से लेकर कई अहम फैसलों पर लगी मुहर

साधु जीवन जीते हैं प्रेमानंद महाराज ( Premanand Maharaj Net Worth )

प्रेमानंद महाराज पूरी तरह से साधु जीवन जीते हैं। उनके पास कोई पैसा नहीं है और नहीं संपत्ति है। महाराज जी ने कहा कि वह सदा जीवन जीते हैं और ईश्वर को याद करते रहते हैं। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और इसके साथ ही साथ बड़े-बड़े स्टार भी प्रेमानंद महाराज जी के भक्त हैं।

Also Read: MP News: एमपी के 1200 से अधिक लोकेशनो पर जमीनों की कीमतों में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, 250 गुना बढ़ सकते हैं प्लॉट के रेट

Qus: क्या प्रेमानंद महाराज के पास अपना घर है?

Ans: प्रेमानंद महाराज के पास अपना घर नहीं है। वह अपने अनुयायियों के फ्लैट में रहते हैं।

Qus: प्रेमानंद महाराज किस भगवान की भक्ति करते हैं?

Ans: प्रेमानंद महाराज राधा रानी के परम भक्त हैं।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button