Prashasanik Kona: प्रशासनिक कोना: साहब के अंगने में कौनसा माफिया कर रहा कमाल?? किस मेडम का अनोखा फरमान अधीनस्थों के लिए बना गले की हड्डी??? थाना बदला तो कहां देखने को मिला बदलाव?????? विस्तार से पढ़िए पूरी खबर हमारे चर्चित कॉलम प्रशासनिक कोना में……

Prashasanik Kona: Administrative Corner: Which mafia is doing wonders in the sir's courtyard??

साहब के अंगने में अर…. का क्या काम?

करीब 19 करोड़ की लागत से बनी एक बहुमंजिला शासकीय इमारत में इन दिनों एक माफिया की चहल कदमी लगातार बढ़ रही है। पहले अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को लगा कि किसी पेशी पर माफिया अपने वकील के साथ आया होगा, लेकिन पिछले कुछ माह से शाहपुर के चर्चित खनन किंग अर… की करोड़ों की ईमारत वाले एक प्रमुख साहब के चेंबर में दस्तक के कई मायने निकाले जा रहे हैं। खबर है कि यह माफिया साहब के चेंबर में पिछले दो माह में चार से पांच मर्तबा दस्तक देने के बाद लंबी गुफ्तगू कर चुका है।

इस गुफ्तगू की असलियत क्या है, यह तो साहब और माफिया को ही अच्छे से ही पता है, लेकिन जब अर… साहब के चेंबर में चर्चा करने गया तो यहां किसी को भी फटकने नहीं दिया गया। यह सिलसिला चार से पांच बार हो चुका है, इसलिए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ माफिया को करीब से जानने वालों की भी भौएं तन गई है। पूरे परिसर में माफिया और साहब के बीच पक रही खिचड़ी को लेकर निकली चर्चा अब परिसर के बाहर स्थित पानठेलों और चाय की दुकानों पर भी चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

हरे-भरे विभाग की मैडम का अनोखा फरमान

हरे-भरे विभाग से जुड़ी एक नई-नवेली मैडम का फरमान इन दिनों पूरे महकमे में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। डर के मारे उनके फरमान से अधीनस्थों को सांप सूंख गया है। खबर है कि पिछले दिनों उन्हीं के विभाग के अंतर्गत एक कटाई का मामला सामने आया था। मीडिया सुर्खियां बनने के बाद नई मैडम ने मातहतो की जमकर क्लास ली। जिस जगह कटाई हुई थी, वहां के जिम्मेदारों पर मीडिया को जानकारी लीक करने के संगीन आरोप लगा दिए।

हालांकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं थी, लेकिन मैडम ने रौब झाड़कर पहले अधीनस्थ अधिकारी की खूब क्लास ली और उसके साथ तीन अन्य कर्मचारियों को नोटिस देकर संबंधित जगह से अलग कर दिया। इसके बाद मैडम ने अपने अधीनस्थों को दो टूक शब्दों में हिदायत दी है कि किसी भी मीडियाकर्मियों का फोन रिसीव करने पर कार्रवाई होगी। नतीजा यह हुआ कि मीडियाकर्मियों का मोबाइल भी रिसीव करने से परहेज कर रहे हैं, इससे कई मामलों की जानकारी में अड़चने आ गई है।

बीट बदली तो दिखने लगा परिवर्तन

एक थानाक्षेत्र में पहले जमकर जुआं-सट्टा और चाकू-तलवारबाजी की घटनाएं हुई। इससे थानाक्षेत्र का माहौल खराब हुआ और लोग भी भयभीत हुए। खुलेआम हो रही इस वारदात के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की नाराजगी के बाद महकमे में कुछ बदलाव हुआ। इसका तीखा असर भी देखा जा रहा है। नए प्रभारी ने आमद के साथ ही ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई जुआरी और सटोरियों पर नकेल कस दी। स्थिति यह निर्मित हो गई कि सटोरी-जुआरी भागे-भागे फिर रहे हैं।

पिछले एक पखवाड़े में ही इस थाने में काफी बदलाव देखने को मिला, लेकिन इससे पहले यहां खुलेआम जुआ-सट्टा सहित आपराधिक घटनाएं बढ़ी थी, लेकिन नए प्रभारी के आने के बाद जिस तरह से बदलाव हुआ है, इससे जनप्रतिनिधियों और विभाग के आला अधिकारी भी खुश दिखाई दे रहे हैं।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button