Bajaj Cng Bike : जल्द ही लॉन्च होगी भारत की पहली CNG बाइक, जानें कितनी है पावर और कैसे करेंगी काम
Bajaj Cng Bike: India's first CNG bike will be launched soon, know how much power it has and how it will work.

Bajaj Cng Bike : बजाज की सीएनजी मोटरसाइकिल को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते आजकल लोग सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। सीएनजी की कीमत पेट्रोल से कम होती है। इसलिए लोगों की बचत हो जाती है। कई लोग सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को लेना पसंद करते हैं।(Bajaj Cng Bike) लगभग सभी कंपनियां लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सीएनजी फिटिड गाड़ियां लेकर आ रही है। इससे पैसों की बचत भी होती है और पॉल्यूशन भी कम होता है।
सीएनजी वाहनों की तरफ लोगों की बढ़ती हुई रुचि देखकर अब मार्केट में सीएनजी से चलने वाली बाइक भी आने जा रही है। बजाज जल्द ही देश की पहली सीएनजी से चलने वाली बाइक लॉन्च करने जा रही है। पहले इस बाइक को 2025 में लाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब कंपनी इसे जल्दी लॉन्च करने की तैयारी में है।
बजाज कंपनी के एमडी राजीव ने कही ये बात(Bajaj Cng Bike)
बजाज कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने सीएनबीसी टीवी 18 को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सीएनजी से चलने वाली बाइक इसी साल के दूसरे तिमाही में बाजर में आ सकती है।यह खबर सामने आने के बाद लोगों के मन में इस बात को लेकर काफी सवाल हैं।(Bajaj Cng Bike)लोग जानना चाहते हैं कि यह क्या सीएनजी बाइक आम मोटरसाइकिल की तरह ही काम करेगी या इसमें कुछ अंतर होगा।लोगों के मन में उतसुकता है कि सीएनजी बाइक कैसे काम करेगी और इसमें कितनी पावर होगी। आज हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब देंगे।
- Also Read: Ola Electric EV Patents: ओला EV पेटेंट ने टीवीएस, सुजुकी और होंडा को चटाई धूल, निकली सबसे आगे
50-65% तक कम खर्च!(Bajaj Cng Bike)
बजाज का कहना है कि ये बाइक उसी तरह से बाजार में बदलाव ला सकती है, जैसा कि हीरो होंडा ने लाया था।सीएनजी बाइक से पेट्रोल का खर्च आधा हो सकता है। टेस्टिंग में भी ये बाइक काफी अच्छी निकली है। इससे न सिर्फ पेट्रोल का खर्चा 50-65% कम होगा बल्कि हवा में प्रदूषण भी कम होगा।(Bajaj Cng Bike)सीएनजी बाइक से कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन 50% कम होगा, कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन 75% कम होगा और हाइड्रोकार्बन का उत्सर्जन 90% कम होगा। पेट्रोल की कीमत सीएनजी से कम होती है।
सीएनजी बाइक में कितना पावर होगा(Bajaj Cng Bike)
आपने देखा होगा कि होगा कि सीएनजी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल के मुकाबले कम पावर होती है। सीएनजी गाड़ियों के पिकअप में फर्क होता है। ठीक ऐसा ही आपको सीएनजी बाइक में भी देखने को भी मिल सकता है। सीएनजी बाइक आम पेट्रोल बाइक मुकाबले कम पावर जेनरेट कर सकती हैं।
CNG Bike कैसे काम करेगी(Bajaj Cng Bike)
सीएनजी बाइक आम मोटरसाइकिल की तरह ही काम करेगी। जैसे आम मोटरसाइकिल में पाइप के जरिए पेट्रोल इंजर में जाता है और ऑक्सीजन के साथ बर्न होकर एनर्जी प्रोड्यूस करता है। ठीक ऐसा ही सिस्टम सीएनजी बाइक में भी होगा। एक पाइप के जरिए सीएनजी इंजन में जाएगी और वहां ऑक्सीजन के संपर्क में आकर बर्न होगी, जिससे इंजन को पावर मिलेगी।
सेफ्टी कंसर्न(Bajaj Cng Bike)
सीएनजी बाइक में सेफ्टी कंसर्न हो सकता है क्योंकि गैस से हवा में लीक होने की संभावना ज्यादा होती है।इसलिए बाइक में इसके लिए अलग से सेफ्टी मेजर्स जोड़े जा सकते हैं। साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि सीएनजी बाइक में पेट्रोल टैंक के अलावा सीएनजी स्टोर करने के लिए अलग से एक गैस सिलेंडर दिया जाए।(Bajaj Cng Bike)अभी यह भी कन्फर्म नहीं है कि बाइक पूरी तरह सीएनजी से चलेगी या पेट्रोल के साथ सीएनजी का ऑप्शन मिलेगा।