Top Selling Car In February : फिर नंबर-1 बनी वैगनआर कार, देती है 34km तक माइलेज, केबिन में भरपूर स्‍पेश

Top Selling Car In February: WagonR car becomes number-1 again, gives mileage up to 34km, plenty of space in the cabin

Top Selling Car In February : इंडियन कार मार्केट में मौजूद मारुति सुजुकी वैगनआर कई अपग्रेड्स और फेसलिफ्ट्स से गुजर चुकी है। इसीलिए, यह कार फीचर्स, माइलेज, स्पेस और अफोर्डेबिलिटी के साथ प्रैक्टिकल बनी हुई है। यही कारण है कि मारुति सुजुकी वैगनआर आज भी बहुत खरीदी जाती है। बीते फरवरी के महीने में भी वैगनआर टॉप सेलिंग कार रही है। फरवरी 2024 में वैगनआर की कुल 19,412 यूनिट्स बिकी हैं। सालाना आधार पर इसकी बिक्री 15% बढ़ी है क्योंकि फरवरी 2023 में 16,889 यूनिट्स बिकी थीं।

कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू(Top Selling Car In February)

इसकी प्राइस रेंज 5.54 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इसमें दो सीएनजी वेरिएंट्स हैं, जिनकी कीमत 6.45 लाख रुपये और 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

दो इंजन ऑप्शन(Top Selling Car In February)

वैगनआर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, पहला 67पीएस और 89एनएम जनरेट करने वाला 1-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 90पीएस और 113एनएम जनरेट करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन। पहले वाले (1-लीटर) इंजन के साथ सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है, सीएनजी पर यह 57पीएस और 82.1एनएम बनाता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स चॉइस मिलती है।

34km तक माइलेज(Top Selling Car In February)

  • 1-लीटर पेट्रोल मैनुअल- 23.56 kmpl
  • 1-लीटर पेट्रोल एएमटी- 24.43 kmpl1.2-
  • लीटर पेट्रोल मैनुअल- 24.35 kmpl
  • 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी- 25.19 kmpl
  • 1-लीटर पेट्रोल (सीएनजी पर)- 34.05 km/kg

केबिन स्पेस और फीचर्स(Top Selling Car In February)

मारुति सुजुकी वैगनआर टॉलबॉय डिजाइन के साथ आती है, जिसकी वजह से इसका केबिन काफी स्पेशियस लगता है और अच्छा हेडरूम मिल जाता है। इसमें 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड फोन कंट्रोल्स, 14 इंच अलॉय व्हील, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स हैं।

whatsapp

 

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button