Betul News : डामर की परत बिछाए बिना बना दी व्हाइट टापिंग सड़क

Betul News: White topping road made without laying asphalt layer

तकनीक से छेड़छाड़, 20 लाख की राशि डकार गए ठेकेदार और अधिकारी

Betul News : बैतूल। शहर में हाल ही में बनाई व्हाइट टॉपिंग सड़क के निर्माण में खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल खेले जाने की खबर चर्चा में है। सूत्र बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य किया गया है। जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण कार्य में डामर की परत डालने के लिए 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि सड़क निर्माण में डामर का उपयोग तक नहीं किया गया, बल्कि मशीन से पुरानी सड़क समतल कर सीधे व्हाइट टापिंग का मटेरियल बनाकर सड़क बना डाली। दावा किया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदारों और ठेकेदार ने एक ही झटके में पूरे 20 लाख रुपए ठिकाने लगा दिए। खैर यह सब जांच का विषय है।

जानकार सूत्र बताते हैं कि व्हाइट टॉपिंग सड़क निर्माण की तकनीक में सबसे पहले पुरानी डामर सड़क की ऊपरी परत को हटाया जाता है, फिर नई डामर की परत बिछाकर उसके ऊपर सीमेंट कंक्रीट व्हाइट टॉपिंग मटेरियल डाला जाता है। इसमें सड़क टिकाऊ और मजबूत बनती है, लेकिन बैतूल में यह पूरा तकनीकी क्रम ही उलट दिया है। ठेकेदार ने पुरानी सड़क को मशीन से परत हटाकर बिना डामर डाले सीधे व्हाइट टॉपिंग का मटेरियल डाल दिया। अब पूरे मामले में सूत्र बताते हैं कि यह पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदारों ने ना मौका निरीक्षण किया और ना इस लापरवाही पर कोई संज्ञान लिया। विभाग के जिम्मेदारों की इसी चुप्पी ने लाखों रुपए के गोलमाल पर मोहर लगा दी।

मानकों की अनदेखी, जनता को भुगतना होगा भुगतमान

विशेषज्ञों के अनुसार यदि सड़क मानकों के अनुरूप नहीं बनाई है, तो कुछ ही महीनों में यह सड़क भी टूट-फूट जाएगी और करोड़ों रुपए का नुकसान अलग होगा। बैतूल की जनता को एक बार फिर लापरवाह अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह मामला न केवल भ्रष्टाचार का एक बड़ा उदाहरण है, बल्कि जनता के साथ सीधा धोखा भी है। जरूरी है कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों तथा ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में जनता के धन से इस तरह की लूट न हो सके।

इनका कहना….

सड़क मानकों के अनुरूप ही बनी है। पूर्व में बनी सड़क के ऊपर डामर की परत डालकर ही व्हाइट टापिंग सड़क बनाई है। समय-समय पर निरीक्षण भी किया है।

डीएस परमार, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग बैतूल

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button