Betul News: गुफ्तगू: बीरबल के अकाउंट के कितने हिस्सेदार??? आखिर 15 लाख में साहब को 10 लाख क्यों दिए, फिर बचे में किस- किसका हिस्सा हुआ????
Betul News: Conversation: How many shareholders in Birbal's account??? Why did he give 10 lakhs to the Sahib out of 15 lakhs, then who all got a share in the remaining????

एक शासकीय योजना में करोड़ों के घोटाले की सूर्खियों ने ईमानदार अधिकारियों के काम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच चल रहे गुफ्तगू पर यकीन करें तो इस माह की 3 या 4 मार्च को चर्चित जनपद में बैठक के बाद 15 लाख के वारे-न्यारे की खूब चर्चा हो रही है। खबरची ने बताया कि बैठक खत्म होने के बाद बीरबल के खाते से वाहन चलाने वाले बीरबल के खाते से 15 लाख रुपए विड्राल कराए गए।
सवाल यह है कि उसके खाते से 15 लाख किस मद में डले थे? इसकी तह तक जांच टीम नहीं पहुंची, उल्टा 15 लाख निकलने के बाद जनपद के भीतर ही इसका हिस्सा-बंटवारा हो गया। खबरची के मुताबिक इस हिस्से की मोटी रकम (10 लाख) साहब को चढ़ौती के रूप में मिल गई।
शेष 5 लाख का हिस्सा छोटे कर्मचारियों के बीच हुआ, इसमें चालक बीरबल के हिस्से में भी कुछ राशि आई है, लेकिन वह इसलिए संतुष्ट नहीं हुआ कि, क्योंकि उसके खाते से 15 लाख रुपए निकाले और नाममात्र की राशि का लालीपाप पकड़ा दिया। बस यही से खबर लीक हुई और मामला जनपद से निकलकर जिला मुख्यालय तक पहुंच गया।
अपने आप को ईमानदार कहे जाने वाले तथाकथित अधिकारी ने 10 लाख रुपए किस एवज में लिए यह तो पता नहीं चल पाया, लेकिन चर्चित घोटाले में अपने चालक बीरबल के खाते में लाखों रुपए एकत्रित किए गए थे। अधिकारियों की जांच टीम भी इस गड़बड़झाले से बेखबर है।
इसी वजह मलाई मारकर 10 लाख लेने वाले साहब अभी फीलगुड महसूस कर रहे हैं, लेकिन खबरची ने दावा किया है कि बीरबल के खाते से 3 या 5 मार्च को निकाले गए 15 लाख रुपए का सच शीघ्र ही सार्वजनिक होने वाला है।