Betul Samachar: खबर छपते ही किसान के खेत में लगा ट्रांसफार्मर

मोबाइल पर खुशी जताई और सांझवीर को दिया धन्यवाद
Betul Samachar: बैतूल। बिजली कम्पनी के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से परेशान किसान के चेहरे पर एक दिन बाद ही रौनक लौट आई। दरअसल सांझवीर टाईम्स के गतांग में गरीब किसान की परेशानी को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के दूसरे ही दिन ठेकेदार ने किसान के खेत मे न ही ट्रांसफार्मर लगवा दिया, बल्कि लाइन खीचना भी शुरू कर दिया। पीड़ित किसान राहुल प्रजापति ने सांझवीर टाईम्स का आभार व्यक्त करते कहा कि लाइन खींचने के बाद कनेक्शन भी दे दिया जाएगा और स्टीमेट के मुताबिक उनके द्वारा बाकी बची राशि का भुगतान भी कर दिया जाएगा।
किसान राहुल प्रजापति ने बताया कि शिकायत करने और समाचार प्रकाशित होने के तत्काल बाद ही ठेकेदार ने उनसे संपर्क किया था। बुधवार सुबह ही खेत पर ठेकेदार के कर्मचारी पहुंच गए थे और काम शुरू कर दिया गया है। सांझवीर टाईम्स की सराहना करते हुए राहुल ने कहा कि यह अखबार हमेशा ही पीड़ित, परेशान जनता की आवाज प्रशासनिक स्तर पर उठाता रहा है, इसका फायदा भी आम जनता को प्रमुखता से मिलता है।
समस्या के समाधान के लिए हम सांझवीर टाईम्स के आभारी हैं। गौरतलब है कि किसान राहुल प्रजापति से1 लाख रुपए से अधिक राशि लिए जाने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा था । किसान की इस समस्या को मंगलवार सांझवीर टाईम्स गतांग में ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।