Post Office Recruitment 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी, डाक विभाग में निकली बंपर पदों पर भर्तियां

Post Office Recruitment 2025: Good news for the youth, they will get job without examination, recruitment on bumper posts in Postal Department.

Post Office Recruitment 2025: सभी दसवीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय डाक विभाग ने बंपर पदों पर भर्तियां निकाली है। डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कूल पर 21413 पद है। 10 फरवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफीशियली वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्‍ताकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के बेस पर होगा।

Post Office Recruitment 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी, डाक विभाग में निकली बंपर पदों पर भर्तियां

Post Office Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

Post Office Recruitment 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी, डाक विभाग में निकली बंपर पदों पर भर्तियां

Post Office Recruitment 2025: महत्‍वपूर्ण तिथि

  • आवेदन प्रक्रिया की तिथि – 10 फरवरी 2025
  • अंतिम तिथि – 3 मार्च 2025

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को – 100 रुपये।
  • एससी/एसटी/पीएच/ महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Post Office Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

ग्रामीण डाक सेवक बनने के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी।

सैलरी

  • ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के पद – 12,000- 29,380/- रुपये।
  • असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)/डाक सेवक के पद – 10,000 से 24,470 रुपये।

Post Office Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स

डाक विभाग की यह भर्ती उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश समेत अन्य सभी राज्यों के लिए है।

राज्यवार रिक्त पदों की संख्या

राज्य/सर्किलरिक्त पदों की संख्याआवश्यक भाषा
उत्तर प्रदेश3004हिंदी
उत्तराखंड568हिंदी
बिहार783हिंदी
छत्तीसगढ़638हिंदी
दिल्ली30हिंदी
राजस्थानएनएहिंदी
हरियाणा82हिंदी
हिमाचल प्रदेश331हिंदी
जम्मू-कश्मीर255हिंदी/उर्दू
झारखंड822हिंदी
मध्य प्रदेश1314हिंदी
केरल1385मलयालम
पंजाब400पंजाबी/अंग्रेजी/हिंदी
महाराष्ट्र25कोंकणी/मराठी
उत्तर पूर्वी क्षेत्र1260बंगाली/हिंदी/अंग्रेजी/मणिपुरी/मिज़ो
ओडिशा1101उड़िया
कर्नाटक1135कन्नड़
तमिलनाडु2292तमिल
तेलंगाना519तेलुगू
असम1870असमिया/बंगाली/बोडो/हिंदी/अंग्रेजी
गुजरात1203गुजराती
पश्चिम बंगाल923बंगाली/हिंदी/अंग्रेजी/नेपाली
आंध्र प्रदेश1215तेलुगू

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button