MP News: एमपी में शराब की दुकानें होगी बंद, अब खुलेंगी दूध की दुकानें! सरकार ने किया ऐलान

MP News: Liquor shops will be closed in MP, now milk shops will open! Government announced

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चार दिवसीय जापान दौरे से लौटने के बाद कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात की और ऐलान किया गया। कैबिनेट में बैठक में 10 लाख पीएम आवास बनाने से लेकर शिक्षा एवं शहरों को डेवलप करने के साथ-साथ दुकान में बंद करने और दूध की दुकान खोलने की घोषणा की गई है।

MP News: एमपी में शराब की दुकानें होगी बंद, अब खुलेंगी दूध की दुकानें! सरकार ने किया ऐलान

MP News: शराबबंदी की दिशा में बड़ा कदम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में शराब की दुकान बंद करने और दूध की दुकान खोलने को लेकर कहा गया। एमपी में शराब की दुकान बंद होगी और दूध की दुकान खोली जाएगी। शराबबंदी होने से समाज सुधार होगा। प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद कर उनकी जगह दूध और डेयरी उत्पादों की दुकानें खोली जाएंगी।

MP News: एमपी में शराब की दुकानें होगी बंद, अब खुलेंगी दूध की दुकानें! सरकार ने किया ऐलान

MP News: डेयरी उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

सरकार के इस फैसले से अब प्रदेशभर में शराब की कई दुकानों को बंद किया जाएगा। वहीं उसकी जगह सहकारी दुग्ध समितियों व डेयरी केंद्रों की स्थापना होगी। शराब की दुकानों को बंद करने से न सिर्फ नशे की लत पर रोक लगेगी, बल्कि स्थानीय किसानों और डेयरी उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

MP News: सरकार का क्या कहना है?

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, “हम प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए अग्रसर प्रयास कर रहे हैं। अब शराब की दुकानें नहीं, बल्कि दूध की दुकानें खोलकर जनता को सेहतमंद बनाएंगे।”

इस फैसले के फायदे

  • मध्य प्रदेश नशामुक्‍त होगा।
  • नशाखोरी में कमी आएगी
  • दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
  • स्थानीय किसानों और डेयरी व्यवसायियों को लाभ मिलेगा।
  • प्रदेश में स्वास्थ्य और सामाजिक सुधार को बल मिलेगा।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button