MP Haunted Palace’s : कमजोर दिल वाले भूलकर भी नहीं जाएं एमपी के इन गलियों में, यहां दिन में भी सुनाई देती है पायल की आवाज


MP Haunted Palace’s: भूत प्रेतो से जुड़ी कहानी अक्सर सुनने को मिलती है लेकिन आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसी गली के बारे में बताने वाले हैं जहां आप जाएंगे तो आपको दिन में भी पायल की झंकार सुनाई देगी। वैसे तो मध्य प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है और यहां हिंदू और जैन मंदिरों की नक्काशी देखने को मिलती है। लेकिन यहां कई डरावने जगह भी है जहां जाकर आप सचमुच हैरान हो जाएंगे और डर के मारे ठंड में भी आपको पसीना आने लगेगा।
सुनकर आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है लेकिन मध्य प्रदेश में कुछ ऐसी भयानक जगह हैं जिनके बारे में आप जान लेंगे तो आसपास फटकने की हिम्मत नहीं करेंगे। हालांकि यह जगह है मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हैं जहां भूत प्रेत और आत्माओं से जुड़े किस्से सुनाने को मिलते हैं। कहीं ऐसी जगह हैं जहां भूत की महफिल सजती है वहीं कई जगहों पर दिन में भी आत्माओं की आवाज सुनाई देती है।
डाव इंडस्ट्रियल कंपलेक्स ( MP Haunted Palace’s )
भोपाल का डव इंडस्ट्रियल बिल्डिंग 1984 में गैस त्रासदी की घटना का शिकार हो गया था और इस बिल्डिंग को भोपाल का सबसे खतरनाक बिल्डिंग माना जाता है। स्थानीय लोगों की माने तो इस बिल्डिंग के आसपास भूतों का साया है और यहां कई आत्माएं फांसी हुई है जिसकी वजह से लोग यहां जाना नहीं चाहते हैं और इस बिल्डिंग को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।
भूतिया ताज महल ( MP Haunted Palace’s )
भोपाल स्थित ताजमहल का निर्माण बेगम के निवास के रूप में किया गया था और उस समय इसकी निर्माण में 3 करोड रुपए की खर्चाई थी और यह 13 साल में बनकर तैयार हुआ था। यह ब्रिटिश फ्रेंच और अरबी सभ्यता वाले लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना था। लोगों का कहना है कि सफेद रंग की साड़ी पहनकर एक महिला यहां पर घूमती है हालांकि यहां पर लोग घूमने जाते हैं।
शिवपुरी किला
मध्य प्रदेश के शिवपुरी किला को लोग भूतिया मिला कहते हैं और कहा जाता है कि यहां पर वीर खंडेराव नाम का राजा था जो लड़कियों के नृत्य का शौकीन था। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज भी वह राजा की आत्मा भटकती है और रात को आलीशान पार्टी होती है जिसमें भूत प्रेत आते हैं। जो भी लोग इस आलीशान पार्टी को देखने गए हैं दोबारा लौटकर नहीं आते हैं और उनकी मौत हो जाती है।