New Recharge Plans : 200 रुपए सस्ता हुआ जियो और एयरटेल का रिचार्ज, Vi ने भी पेश किए नए प्लान
New Recharge Plans : Recharge of Jio and Airtel becomes cheaper by Rs 200, Vi also introduced new plans

New Recharge Plans : कुछ महीने पहले देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ा देने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई थी। इन्हीं परेशानी को देखते हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) द्वारा उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर रिचार्ज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के पालन में एयरटेल और जियो ने अपने प्लान में 210 रुपए तक की कटौती कर दी हैं, जबकि Vi ने नए दो प्लांट्स लॉन्च किया।
- यह भी पढें: MP Today News : मध्य प्रदेश के हर सरकारी कार्यालय, अस्पताल और थानों में लगेंगे QR कोड, शुरू हुई नई व्यवस्था
New Recharge Plans- ₹210 तक सस्ते हुए जिओ का रिचार्ज
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ ने एसएमएस और वॉइस प्लान लॉन्च किए थे। इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस के साथ लंबी वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन यह प्लान महंगे होने के चलते इनकी कीमतों में कटौती की गई है। बता दें कि 458 रुपए वाले प्लान में पहले अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 एसएमएस और 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही थी। अब यह प्लान 448 में उपलब्ध होगा।
इसके अलावा 1958 रुपए वाले प्लान में 1 साल की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस दिए जा रहे थे। अब इस प्लान में₹210 की भारी कटौती की गई है। अब यह प्लान 1748 में उपलब्ध होगा।
- यह भी पढें: UPI New Rules : 1 फरवरी से इन लोगों का ऑनलाइन लेनदेन हो जाएगा बंद, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, आदेश जारी
New Recharge Plans- एयरटेल ने भी 110 रुपए तक घटाए दाम
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपनी सर्विस के लिए जानी जाती है लेकिन इसके रिचार्ज प्लान महंगा होने की वजह से कई यूजर इससे दूरी बनाकर रखते हैं लेकिन ट्राई के निर्देश के बाद अब एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान में 110 रुपए तक की कटौती की है। एयरटेल के पास 499 और 100959 के वॉइस और एसएमएस प्लान मौजूद थे आप इनकी कीमतों में 50 से 110 रुपए तक की गिरावट आई है 499 वाले प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग 900 एसएमएस मिलते थे अब इस प्लांट की कीमत 469 रुपए हो गई है।
एयरटेल के 1959 वाले प्लान में 1 साल की वैलिडिटी के साथ 3600 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाती थी ट्राई की समीक्षा के बाद इस प्लान में 110 रुपए की कटौती की गई है अब यह प्लान 1849 रुपए में उपलब्ध होगा।
इस तरह एयरटेल के मौजूदा कस्टमर को अतिरिक्त लाभ मिलेंगे।
New Recharge Plans- Vi ने लॉन्च किए नए प्लान
Vi ने अपने पुराने प्लान की जगह नए प्लान पेश किए हैं। Vi द्वारा एक साल के प्लान की कीमत 1849 रुपए रखी गई हैं। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस दिए जा रहे थे।
इसके अलावा ₹470 वाला दूसरा प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 900 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल उपलब्ध है। इसके अलावा Vi के अन्य प्लान भी मौजूद है, जिसमें अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती है।