Ola Generation 3 Scooter : और भी धांसू फीचर्स के साथ ओला ला रहा नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये होगी कीमत
Ola Generation 3 Scooter: Ola is bringing a new electric scooter with more cool features, this will be the price

Ola Generation 3 Scooter: आज के समय में भारत में इलेक्ट्रॉनिक दो-पहिया वाहनों (electronic two-wheelers) की मांग ज्यादा बढ़ गई है। इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की मांग बढ़ने से कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बनाने पर ज्यादा जोर दे रही है। बिगेस्ट कंपनी ओला अपनी जेनरेशन 3 स्कूटर (Ola Gen 3 Scooter) पेश करने वाली है।
ओला ने जनरेशन 3 प्लेटफार्म पर नए वाहनों को लाने की पूरी तैयारी कर ली है। ओला अपने नए इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर (Electronic Scooter) से पर्दा उठाने वाली है। बताया जा रहा है कि ओला स्कूटर जेनरेशन 3 प्लेटफार्म को डेवलप कर पेश कर सकती है। इसकी जानकारी ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल के द्वारा जानकारी दी है।
Ola Generation 3 Scooter: लॉन्च डेट और टाइमिंग
ओला कंपनी जल्द ही एक नई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर पेश करने वाली है। ओला कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की लॉन्च डेट और टाइमिंग भी बताई। भाविश अग्रवाल के द्वारा की गई पोस्ट के मुताबिक नया ओला जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर 31 जनवरी सुबह 10:30 बजे रिवील किया जाएगा। कंपनी द्वारा इस स्कूटर की झलक भी दिखाई गई है, जिसे देख अंदाजा लगाया गया है कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले लॉन्च इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर फीचर्स और परफॉर्मेंस होने वाली हैं।
- यह भी पढें: Vande Bharat Express: खुशखबरी, एमपी को मिली सौगात, जल्द ही एक और दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
Ola Generation 3 Scooter: नई टेक्नोलॉजी और बेहतर परफॉर्मेंस
ओला थर्ड जनरेशन प्लेटफॉर्म स्कूटर (Ola Generation 3 Scooter) को शानदार फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसकी परफॉर्मेंस को भी बेहतर किया जाएगा। इसमें इंटीग्रेटेड बैटरी और मैग्नेटलेस मोटर का उपयोग हो सकता है। मैग्नेटलेस मोटर के होने से स्कूटर टॉर्क जेरनेट करने में सक्षम होता है।
https://twitter.com/bhash/status/1884531559987900810?
नई स्कूटर मचाएंगी धमाल
ओला कंपनी अपनी दो सीरीज को लांच कर सकती है। ओला मार्केट में दो नई सीरीज एस2 और एस3 को पेश कर सकती है।
Ola Generation 3 Scooter: कीमत और रेंज
फिलहाल ओला जेनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Generation 3 Electric Scooter) की कीमत और रेंज की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। 31 जनवरी को लांच होने के बाद इसका खुलासा हो सकता है।