Khet Se Chidiya Bhagane Ka Jugad Video : खेत चिड़िया और जंगली जानवरों को भगाने का जबरदस्त जुगाड़, नहीं खर्च होगा एक भी पैसा, देखें वीडियो
Video: Awesome trick to drive away birds and wild animals from the farm, will not cost a single penny, watch video

Khet Se Chidiya Bhagane Ka Jugad Video : अक्सर किसान अपने खेतों में फसलों को तैयार करते हैं ताकि वह अच्छा मुनाफा कमा सके लेकिन कभी-कभी फसलों को चिड़िया या कोई जानवर नष्ट कर देते हैं। वहीं ज्यादा संख्या में चिड़िया या जानवरों का आतंक हो तो किसानों को नुकसान होता है। अगर फसलों को चिड़िया या किसी अन्य जानवर से बचाना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खेत से चिड़िया भगाने का जबरदस्त जुगाड़ बताया है।
- यह भी पढें: Wheat Farming Tips : गेहूं की फसल में इस समय करें दूसरी और तीसरी सिंचाई, बालियों से भर जाएगा खेत
Khet Se Chidiya Bhagane Ka Jugad Video : खेत से चिड़िया भगाने का जुगाड़
वायरल वीडियो में आप देख पाएंगे कि एक खेत में एक प्लास्टिक की बोतल को काटकर डंडे में टांग दिया गया है। वहीं एक और डंडे में बर्तन को बांध दिया है। बोतल में रस्सी बांधकर उसमें लोहे का टुकड़ा बांध दिया गया है, जिससे हवा चलने पर बर्तन की आवाज आने से सभी चिड़िया-पक्षी खेत से दूर रहेगे और फसलों को नष्ट नहीं करेंगे।
- यह भी पढें: Ola Generation 3 Scooter : और भी धांसू फीचर्स के साथ ओला ला रहा नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये होगी कीमत
Khet Se Chidiya Bhagane Ka Jugad Video – देखें वीडियो
View this post on Instagram