Betul News: Video: सिरफिरे युवक का कारनामा, मॉल के कई टीवी और फ्रीज को किया डैमेज

Betul News: Act of a crazy young man, damaged many TVs and fridges in the mall.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना, हाथ की अंगूठी से बर्बाद की कई टीवी और फ्रीज

Betul News: बैतूल। गंज के गुप्ता मॉल में एक सिरफिरे युवक की ऐसी तस्वीर कैद हुई है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल कुछ दिन पहले ही यही युवक शॉपिंग मॉल में काम करता था, लेकिन दो दिनों तक आया नहीं। जब युवक शॉपिंग मॉल पहुंचा तो युवक ने तीसरी मंजिल पर स्थित इलेक्ट्रानिक आइटम वाले कई सामान को अपने हाथ की अंगूठी और कड़े से क्षतिग्रस्त कर दिया। टीवी का स्क्रीन फोड़ने के बाद सिरफिरा यही नहीं रूका उसने एक के बाद एक दर्जनों फ्रीज को कड़े से क्षतिग्रस्त कर दिया। फिलहाल शॉपिंग मॉल के मैनेजर की रिपोर्ट पर युवक पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, उसकी गिरफ्तारी बाकी है। मॉल संचालक को करीब 4 लाख से अधिक नुकसान होने की जानकारी सामने आई है।

गुप्ता शॉपिंग मॉल में बडोरा निवासी कमल पवार नाम का युवक पिछले कई वर्षों से काम कर रहा था। पिछले कुछ समय पहले वह दो दिन से काम पर नहीं आया। गत 2 नवंबर को यह युवक दोपहर करीब 3 बजे गुप्ता मॉल में आया। यहां मॉल के संचालक ने सोचा की युवक काम पर आया होगा और नियमित रूप से आएगा, लेकिन उसके मन में कुछ और ही चल रहा था। युवक कमल पवार प्रथम तल से होकर सीधे तीसरी मंजिल पर पहुंच गया। यहां पर मॉल का टीवी, फ्रीज और वाशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रानिक सामान रखे हुए थे। युवक तीसरी मंजिल पर पहुंचने के बाद इधर-उधर घूमता दिखाई दे रहा है।

इसके बाद मॉल पर दीवार पर लगे 32 और 55 इंच के टीवी स्क्रीन को एक के बाद एक अपने हाथ की अंगूठी और कड़े से डैमेज करने लगा। उस समय वहां मॉल के अन्य कर्मचारी और ग्राहक मौजूद नहीं थे। सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक टीवी को क्षतिग्रस्त करने के बाद नहीं रूका, फिर उसने ब्रांडेड कंपनी की लगभग 71 नग फ्रीज को अपने कड़े से एक के बाद एक डैमेज करना शुरू किया। जब उसका मन भर गया तो वह मॉल से चला गया।

शक होने पर कर्मचारियों का गया ध्यान

युवक के कृत्य को शुरू मेंं तो कोई नहीं देख पाया, लेकिन बाद में जब मॉल में पदस्थ कर्मचारी सुनील सोनी और पंकज कनाठे ने देखा तो युवक भागने में सफल हो गया। दोनों ने कर्मचारियों ने इस बात की सूचना मॉल संचालक राकेश गुप्ता और मैनेजर संजीव गुप्ता को दी। उन्होंने तत्काल तीसरी मंजिल पर जाकर देखा तो कई टीवी और फ्रीज क्षतिग्रस्त हो चुके थे। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे तो सिरफिरा युवक टीवी-फ्रीज को क्षतिग्रस्त करते देखा जा सकता है। गुप्ता मॉल के मैनेजर संजीव गुप्ता ने मामले की शिकायत गंज थाने में की। इसके बाद पुलिस ने सुनील पवार के खिलाफ धारा 324(5) के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button