Betul News: परशुराम चौक पर दीवार बनने पर चार करोड़ की कीमती जमीन नपा को मिली
Betul News: NAPA got valuable land worth four crores after construction of wall at Parshuram Chowk.

प्रतिमा स्थापित होने के अलावा चौराहे का चौड़ीकरण होने से यातायात की समस्या से मिलेगा छुटकारा
Betul News: बैतूल। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और विकास वार्ड के पार्षद आनंद प्रजापति की दूरदृष्टि-सोच का ही नतीजा है कि उनके वार्ड में स्थित परशुराम चौक आने वाले समय में बैतूल का सबसे अच्छा चौराहा कहलाएगा। दरअसल, यहां लाखों की रुपए की लागत से रिटर्निंग वाल और भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने का काम किया जा रहा है। भले ही नगरपालिका ने परशुराम चौराहे पर नाले से सटी रिक्त जमीन पर 25 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल बनाई है, लेकिन इतनी राशि खर्च करने के बाद 4 करोड़ से अधिक की कीमती जमीन नपा को मिल गई और इस पर भविष्य में ब्राह्मण समाज का सामुदायिक भवन भी बनाया जा सकता है। इसके साथ ही परशुराम चौराहे पर भविष्य में ट्रैफिक सिग्नल लगने से बार-बार के लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी।
पूर्व नपाध्यक्ष आनंद प्रजापति के बारे में कहा जाता है कि वे जिस प्रोजेक्ट के बारे में सोचते है, तो उसे पूरा कर ही मानते है। चाहे विवेकानंद वार्ड में मिनी ट्रेन, आबकारी सब स्टेशन के पास 16 लाख की लागत से विवेकानंद स्वागत द्वार, ग्रीन सिटी में टू-लेन सड़क, माचना घाट के सौंदर्यीकरण के लिए घाट निर्माण, माचना जयंती मनाने के लिए 10 लाख की राशि परिषद से स्वीकृत करवाना जैसा काम आनंद के ही प्रयासों से नगरपालिका ने किए है। इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम भी आने वाले समय में देखने को मिलेंगे। नपाध्यक्ष रहते हुए भी आनंद ने जिस तरह शहर विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसलिए उन्हें शहर के लोग आनंद चाचा के नाम से भी जानते हैं।
विकास वार्ड के पार्षद बनते ही उठाया काम का बीड़ा
नगरपालिका में सबसे वरिष्ठ पार्षद होने के नाते आनंद की जिम्मेदारी भी बढ़ गई। अपना वार्ड छोड़ विकास वार्ड से भी चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद आनंद ने सबसे पहले कॉलेज चौक के पास सटे नाले की पुलिया पर विधायक हेमंत खंडेलवाल से चर्चा के बाद ब्राह्मण समाज के आदर्श भगवान परशुराम का फरसा स्थापित करवाकर यह जमीन समाज के लिए आवंटित कराई। उन्होंने एक पंथ दो काज की तर्ज पर चौराहे के पास लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए भी प्लान किया और नगरपालिका की बैठक में इस प्रस्ताव को सामने लाया। सड़क सौंदर्यीकरण के साथ ट्रैफिक सिग्नल लगाने के साथ सड़क का चौड़ीकरण करवाने के लिए भी परिषद ने प्रस्ताव पास कर लिया। भविष्य में यहां ट्रैफिक सिग्नल लगने के बाद 50 फीट की सड़क बनने से टू-लेन मार्ग बन जाएगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। वर्तमान में कारगिल चौक के बाद परशुराम चौराहा ही सबसे अधिक व्यस्ततम माना जाता है।
यात्री प्रतीक्षालय-शौचालय का भी होगा निर्माण
आनंद के प्लान के मुताबिक परशुराम चौराहे को व्यवस्थित बनाने के लिए यहां यात्री प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा। पूर्व में बनाया गया यात्री प्रतीक्षालय हटाने के बाद नया प्रतीक्षालय बनने से आमला मार्ग की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी। इतना ही नहीं इस चौराहे पर भविष्य में सार्वजनिक शौचालय भी बनाया जाना प्रस्तावित है। चूंकि पूरे क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय मौजूद नहीं है। इसी चौराहे के पास में सारनी जाने वाली लगभग 100 बसें प्रतिदिन चलती है। इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं और छात्र-छात्राओं की संख्या होती है। महिलाओं को लघुशंका के लिए जगह ना होने के कारण भविष्य में यहां शौचालय बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
आम के आम गुठलियों के दाम!
परशुराम चौराहे के सौंदर्यीकरण में आनंद की दूरदर्शी सोच ने इसे आधुनिक बनाने का काम किया है। दरअसल, 2800 वर्गफीट नाले की जमीन का कोई उपयोग नहीं हो रहा था। इस जमीन की बाजारू कीमत करीब 4 करोड़ 20 लाख बताई जाती है। इस कीमती जमीन के लिए आनंद ने नगरपालिका ने बाउंड्रीवाल निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत कराएं। पहले इस जमीन की कोई कीमत नहीं थीं, लेकिन अब 2800 वर्गफीट जमीन को व्यवसायिक दृष्टि से देखें तो इसके कई लाभ सामने आ सकते हैं। अपने प्रयासों से इस जमीन को प्लाट में परिवर्तित करवाकर रिटर्निंग वाल बनवाई और यहां भगवान परशुराम का फरसा स्थापित करावाया। भविष्य में यहां पर समाज का मंगल भवन तैयार होगा। कुल मिलाकर आनंद ने 25 लाख रुपए खर्च करवाकर 4 करोड़ 20 लाख की कीमती जमीन नपा के हैंडओवर करवा दी है। इसे लोग आम के आम गुठलियों के दाम की संज्ञा भी दे रहे है।