Betul Congress News: Video: कांग्रेस का मंडलम अध्यक्ष का जुआ खिलाते वीडियो वायरल
Betul Congress News: Video of Congress' Mandalam President gambling goes viral

लंबे समय से इस कारोबार में शामिल होने की चर्चा, भाजपा ने ली चुटकी
Betul Congress News: बैतूल। आमला ब्लाक के एक मंडलम अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा का जुआ खिलाते हुए वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो कितना पुराना है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह वीडियो चंद दिनों पहले ही वायरल हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा करीब एक दर्जन लोगों के साथ एक खुले स्थान पर जुएं की फड़ पर खुद हाथ अजमा रहे हैंं।
इस वीडियो की खास बात यह है कि खुद कांग्रेस नेता पत्तें हाथ में लेकर कई जुआरियों को दाव लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। करीब 27 सेकंड के वीडियो के अंत में बाजी मारकर शर्मा रुपए जेब में रखते हुए देखे जा रहे हैं। वीडियो किस स्थान का है यह तो पता नहीं चल पाया, लेकिन एक पुरानी बिल्डिंग के पास कांग्रेस नेता शर्मा के साथ जुआरी भाग्य अजमाते दिखाई दे रहे हैं।
शर्मा के बार ेमें कहा जाता है कि वे पूर्व में कई पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में वे एक मंडल अध्यक्ष भी है। इस बात की पुष्टि खुद कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने भी की है।
वीडियो वायरल होने पर भाजपा ने की आलोचना
कांग्रेस नेता द्वारा जुआ खिलाए जाने का वीडियो वायरल होने पर क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस छोटे छोटे मुद्दों पर बेवजह तूल देती है, लेकिन अपनी ही पार्टी के नेता खुलेआम युवाओं का भविष्य बर्बाद कर जुए जैसी सामाजिक बुराई के लिए प्रेरित कर रहे हैं। डॉ पंडाग्रे ने कहा कि अपने आप को यह लोग बड़े समाज सुधारक होने का दावा करते हैं और इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि वे स्वंय एसपी से चर्चा कर इस मामले में कार्रवाई के लिए कहेंगे।
दूसरी तरफ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि इस बारे में आपके माध्यम से जानकारी मिली है। चूंकि इस समय नागपुर विधानसभा चुनाव में लगे हैं, फिर भी उन्होंने कहा कि वीडियो देखने के बाद कार्रवाई तय की जाएगी।