Betul News: एमएलबी स्कूल से आगे नहीं बढ़ पा रही व्हाइट टॉपिंग सड़क
Betul News: White topping road is not able to proceed beyond MLB School

सिंगल लेन पर चलने को मजबूर लोग, बेफिक्र बैठा महकमा
Betul News: बैतूल। शहर के मुख्य मार्गों में शामिल एमएलबी स्कूल मार्ग पर बनाई जा रही व्हाइट टॉपिंग सड़क का काम अधूरा होने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महीनों से चल रहा निर्माण कार्य अब तक एमएलबी स्कूल के आगे नहीं बढ़ सका है। नतीजा यह है कि लोगों को सिंगल लेन से गुजरना पड़ रहा है, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय नागरिको का कहना है कि निर्माण एजेंसी द्वारा काम बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। स्कूल के सामने व्हाइट टॉपिंग का आधा हिस्सा पूरा होने के बाद से कार्य बंद पड़ा हुआ है। दूसरी ओर सड़क के किनारों पर रखी निर्माण सामग्री और टूटी-फूटी मिट्टी राहगीरों के लिए मुश्किलें और बढ़ा रही है। सुबह और दोपहर के समय जब स्कूल लगने और छुट्टी का समय होता है, तब सड़क पर भारी जाम की स्थिति बन जाती है।
सड़क से नीचे उतर रहे वाहन, चढ़ाने में करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत
वाहन चालकों का कहना है कि सड़क संकरी होने से दो पहिया और चार पहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। कई बार मामूली टक्करें और विवाद तक की नौबत आ जाती है। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेकेदार बेफिक्र नजर आ रहे हैं। किसी प्रकार की निगरानी या कार्य में तेजी लाने के निर्देश अब तक नहीं दिए गए हैं। चौपहिया वाहनों की क्रॉसिंग तक नहीं हो पा रही है। वाहनों के सड़क से नीचे उतरने के बाद पुन: सड़क पर लाने के लिए कड़ी मशक्कते करनी पड़ती हैं। इससे वाहनो में टूट फुट भी हो रही हैं।
तीन प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ रहा बदहाल मार्ग
जानकारों का कहना है कि यह सड़क शहर को तीन प्रमुख गंज, सदर और कोठीबाजार को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों में से एक है। ऐसे में यहां अधूरा काम शहर की यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। बारिश के पहले कार्य को पूरा करने का दावा किया गया था, परंतु अब त्योहारी सीजन भी निकल गया है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। अन्यथा प्रतिदिन बढ़ रही परेशानी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
विभाग की लापरवाही से जनता को असुविधा झेलनी पड़ रही है, जबकि ठेकेदार और अधिकारी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़े बैठे हैं। जनता चाहती है कि इस काम को जल्द पूरा कर उन्हें राहत दी जाए। आम जनता की तकलीफों से जुड़े इस महत्वपूर्ण मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग की ईई प्रीति पटेल के मोबाइल नम्बर 8989137138 पर संपर्क किया, लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।




