कचरा गाड़ियों की बनावट में परिवर्तन से परेशानी का पेंच

बड़े पहिए होने से सफाईकर्मियों को कचरा डालने और गाड़ी खींचने में हो रही परेशानी

बैतूल। लम्बे समय बाद नपा ने नालियों से निकलने वाले कचरे को इकट्ठा करने के किए लगभग 150 कचरा गाड़ियां खरीदी हैं, लेकिन यह कचरा गाड़िया सफाई कर्मियों को रास नहीं आ रही, क्योंकि गाड़ियों में लगे पहियों का साइज पहले से बड़ा कर दिया गया है। इससे सफाईकर्मियों को गाड़ियों में कचरा डालने में तो असुविधा हो ही रही है, बल्कि कचरे से भरी गाड़िया खींचने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मियों का कहना है कि पुरानी गाड़ियों के पहिए छोटे होने से गाड़ियों में कचरा डालने में दिक्कत नही होती थी और न ही गाड़ी खींचने में, लेकिन पहिए बड़े कर देने के बाद सफाई कर्मियों को काम करने में असुविधा हो रही है, लेकिन अब कुछ नहीं किया जा सकता।

दो फीट बढ़ाई ऊंचाई

नगरपालिका परिषद द्वारा शहर के 33 वार्डों की नालियों से निकलने वाले कचरे को इकट्ठा करने के लिए भोपाल से 150 गाड़ियां खरीदी गई हैं। पहली खेप में 30 गाड़ियां बैतूल पहुंचाई जा चुकी थी। सोमवार दो ट्रकों में भरकर करीब 35 गाड़ियां और लाई गई हैं। बाकी की सप्लाई भी जल्द ही हो जाएगी। सफाईकर्मियों के लिए अब गाड़ियां मुसीबत बन चुकी हैं। अब मजबूरी है कि गाड़ियां काम मे तो लेना पड़ेगा। कुछ सफाईकर्मियों ने बताया कि पहले जो गाड़ी दी जाती थी, उसके पहिए छोटे और लगभग 1 फीट के थे। इसमें कचरा डालने और गाड़ी खींचने में परेशानी नहीं होती थी। अभी जो गाड़िया बुलाई गई हैं, उसके बड़े होने के साथ साथ इसकी ऊंचाई भी करीब दो फीट कर दी है। ऐसे में फावड़े से नालियों का गीला कचरा निकालकर गाड़ियों में डालने में असुविधा होती है। खिंचाई में भी पूरी ताकत लगाना पड़ रहा है। हालांकि अब गाड़ियां आ चुकी हैं तो मजबूरी है कि काम तो करना पड़ेगा।

6 लाख 75 हजार रुपए की हुई है खरीदी

नपा द्वारा शहर के 33 वार्डो में सफाई व्यवस्था बनाए जाने के लिए 6 लाख 75 हजार रुपए की कचरा गाड़ियां खरीदी गई हैं। एक गाड़ी की कीमत करीब 4 हजार 500 रुपए है। स्वास्थ्य निरीक्षक संतोष धनेलिया का कहना है कि शहर के 33 वार्डों में कुछ बड़े वार्ड भी हैं। ऐसे वार्डों में तीन और छोटे वार्डों में करीब दो गाड़ियां लगाया जाना है। खरीदी से पूर्व सुपरवाइजरों की बैठक लेकर ड्राइंग डिजाइन पर चर्चा भी की गई थी। अभी तक किसी भी सफाई कर्मी ने इसे लेकर कोई शिकायत नहीं कि है। गाड़ियों की सप्लाई शुरू है। यदि सफाई कर्मियों को दिक्कतें आ रही हैं तो समाधान भी निकाला जाएगा।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button