Betul Ki Khabar: गंज बाबू चौक पर सड़क तक पसरा सब्जी बाजार

Betul Ki Khabar: Vegetable market spread till the road at Ganj Babu Chowk

करोड़ों खर्च कर बनी सड़क पर हो रहा अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था ध्वस्त

Betul Ki Khabar: बैतूल। शहर के सबसे व्यस्ततम गंज बाबू चौक आजकल दुर्घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है। चौक पर फुटकर सब्जी व्यापारियों के अतिक्रमण ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से जाम कर दिया है। सड़क तक फैलाकर लगाए जा रहे पाल पर्दों के कारण यहां ब्लाइंड टर्न की स्थिति निर्मित हो गई है। यहां छोटी मोटी दुर्घटनाएं रोज हो रही लेकिन नगर पालिका प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।

गौरतलब है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु करने और नागरिकों को जाम से राहत देने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई सड़क भी अब अपना महत्व ही खो चुकी है। सड़क पर सब्जी व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण और पाल पर्दों की भरमार ने यातायात को बाधित करने के साथ ही सड़क निर्माण पर खर्च की गई राशि को भी व्यर्थ कर दिया है। जिन राहगीरों और वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद थी, वे आज रोजाना जाम, अव्यवस्था और दुर्घटनाओं का सामना कर रहे हैं। सड़क पर बेतरतीब तरीके से लगी दुकानों और पाल पर्दों के कारण वाहन चालकों को चलने की जगह तक नहीं मिल रही, जिससे करोड़ों की यह योजना मजाक बनकर रह गई है।

पाल-पर्दें के कारण मार्ग हुआ सकरा

चौक पर सब्जी व्यापारियों द्वारा लगाए गए पाल पर्दे सड़क को संकरा बना रहे हैं, वाहन चालकों की विजिबिलिटी भी पूरी तरह से बाधित कर रहे हैं। प्रियेश मेडिकल वाली रोड पर दोनों ओर के टर्निंग पॉइंट्स पूरी तरह से ब्लॉक हो चुके हैं, जिससे वाहन चालकों को सामने से आने वाले ट्रैफिक का अंदाजा नहीं लग पाता। इसी कारण आए दिन बाइक, स्कूटी, ऑटो और चार पहिया वाहनों की आपस में भिड़ंत हो रही है।

 

नपा नहीं उठा रही ठोस कदम

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का सवाल है कि क्या नगर पालिका किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है? अगर कल को कोई जानलेवा दुर्घटना हो जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? नागरिकों में इसको लेकर खासा आक्रोश देखा जा रहा है। फुटकर सब्जी व्यापारियों की मनमानी इस कदर हावी हो चुकी है कि उन्होंने पूरे चौक को ही बाजार बना दिया है। कहीं ठेलों की लाइन है तो कहीं पाल पर्दे लगे हैं। यह हालात यातायात को पूरी तरह से बाधित कर रहे हैं।

नगर पालिका जगह नहीं दे रही इसलिए सड़क पर लगा रहे दुकान

वहीं दूसरी ओर फुटकर सब्जी व्यापारियों का कहना है कि उन्हें नगर पालिका द्वारा कोई स्थाई जगह नहीं दी गई है, जिसके कारण वे मजबूरी में सड़क किनारे दुकान लगाने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें किसी निश्चित स्थान पर व्यवस्थित किया जाए तो वे भी सड़क पर नहीं बैठेंगे। स्थिति अब इतनी बिगड़ चुकी है कि अगर जल्द ही प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों की जान से खिलवाड़ को लेकर सवाल उठ रहे हैं और नगर पालिका की निष्क्रियता पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।

इनका कहना है….

सब्जी बाजार जहां-तहां लगने से ट्रैफिक जाम और एक्सीडेंट की स्थिति बन रही है। प्रशासन को चाहिए कि वह सब्जी व्यापारियों के लिए उचित और स्थाई व्यवस्था करे। उन्हें फिर से पुरानी सब्जी मंडी में व्यवस्थित किया जाए।

श्याम टेकपुरेे, पूर्व एल्डरमैन

 

जब रोड पर सब्जी व्यापारियों को ही बैठाना था तो क्यों बनाई करोड़ों की सड़क क्या यही है प्रशासन का मास्टर प्लान?

चेतांशु साहू, स्थानीय नागरिक

टर्निंग पॉइंट पर दुकानें लगने से वाहन चालकों को दिख नहीं पाता और रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। नगर पालिका को जल्द से जल्द सब्जी व्यापारियों को हटाकर उनकी वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।

दिनेश साहू, व्यापारी

सब्जी व्यापारियों द्वारा लगाए जा रहे बड़े-बड़े पाल पर्दों के कारण आम नागरिकों को रोज दुर्घटनाओं का खतरा झेलना पड़ रहा है। इससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।

सचिन गुलतकर, स्थानीय दुकानदार

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button