Betul News: सामाजिक वानिकी वृत में फर्जी बिल से बड़ा भ्रष्टाचार

Betul News: Bigger corruption in social forestry circle than fake bills

50 प्रतिशत बिल बाउचर रिश्तेदारों एवं परिचितों के नाम बैंक खातों से भुगतान, जांच हो तो बड़ा फर्जीवाड़ा हो सकता है उजागर

Betul News: बैतूल। बैतूल में वन विभाग में बड़ा अमला होने के बावजूद बड़े अधिकारी अधीनस्थों की वर्किंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इसके कई उदाहरण पूर्व में सामने आ चुके हैं, लेकिन जांच के बाद नतीजा हमेशा की तरह सिफर निकला। इसका सीधा फायदा अधीनस्थ अमला उठाते आ रहा है। ताजा मामला यहां के सामाजिक वानिकी वृत में उजागर हुआ है। इसकी चर्चा तो पहले से ही चल रही थी, लेकिन पिछले दिनों मामले की शिकायत गुप्त रूप से प्रदेश के वन मंत्री समेत उच्च अधिकारियों को की गई। इसकी एक प्रतिलिपी शिकायतकर्ता ने स्पीड पोस्ट से सांझवीर टाईम्स को भेजी है। इस शिकायत पर यकीन करें तो विभाग के अधिकारियों द्वारा बारीकी से जांच कराने पर लाखों का भ्रष्टाचार सामने आएगा। दरअसल फर्जी बिलों के बाउचर बनाकर रिश्तेदारों और परिचितों के नाम भुगतान करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

रोपणी प्रभारी सांपना के नाम से गुप्त रूप से की गई शिकायत (सांझवीर टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता) में बताया गया कि सामाजिक वाणिकी वृत बैतूल में पिछले वर्ष दिसंबर से इस वर्ष जुलाई के माह तक फर्जी बिल बाउचर बनाकर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि माह दिसंबर से एसडीओ जमाल सिंह धार्वे और वनपाल रामचंद्र कवड़े ने अपने अधीनस्थ जितनी भी रोपणी है, इनमें अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों के बैंक खातों में फर्जी भुगतान किया है। शिकायकर्ता का दावा है कि वनपाल कवड़े सांपना रोपणी के समीप गांव के रहने वाले हैं, इसलिए सबसे अधिक फर्जी भुगतान इन्होंने ही किया है। यह जानकारी एसडीओ धार्वे को भी पता है।

रोपणी से पैसा वसूल कर लाने का दबाव

शिकायतकर्ता ने वनमंत्री समेत मुख्य वन संरक्षक, वनबल भोपाल, कलेक्टर बैतूल, मुख्य वन संरक्षक सामाजिक वानिकी वृत बैतूल, वन विस्तार अधिकारी ताप्ती बैतूल, सहायक वन संरक्षक सामाजिक वानिकी वृत बैतूल और सांझवीर टाईम्स को की शिकायत में बताया कि एसडीओ धार्वे और वनपाल रामचंद्र कवड़े के प्रभार वाली रोपणी में बड़ा घोटाला हुआ है। दरअसल रोपणी प्रभारी और सहायकों को रोपणी से पैसा लाने का दबाव बनाया जाता है। शिकायकर्ता की माने तो रोपणी में जो भी भुगतान किया है, इसमें मजदूरों की आज तक मजदूरी पूरी नहीं हो पा रही है। इसके बावजूद प्रभारी और सहायकों को रोपणी से भुगतान लाने के लिए दबाव बनाने से वे परेशान है। यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है, लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।

10 प्रतिशत बिल बाउचर पर हस्ताक्षर का भी कमीशन

शिकायतकर्ता ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए एसडीओ जमाल सिंह धुर्वे और वनपाल रामचंद्र कवड़े पर प्रभारियों से 10-10 प्रतिशत बिल बाउचन पर हस्ताक्षर करने का कमीशन मांगने का भी आरोप लगाया है। राशि न देने पर कर्मचारियों को पत्राचार कर फंसाने की धमकी दी जा रही है। इसी वजह इनके अधीनस्थ कर्मचारी अत्यंत तनाव में काम कर रहे हैं। शिकायकर्ता ने यहां तक कहा कि यदि एसडीओ धार्वे और वनपाल कवड़े से परेशान होकर कोई कर्मचारी आत्महत्या जैसा कदम उठाता है तो इसके जवाबदार भी दोनों ही होंगे। इस सनसनीखेज आरोपों के बाद सामाजिक वानिकी वृत में भारी भ्रष्टाचार की जांच की जाए तो लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है। इस संबंध में एसडीओ धार्वे को उनके मोबाइल 9009711381 पर कई बार काल किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।

इनका कहना..

शिकायत तो कोई भी कर सकता है। शिकायतकर्ता ने जो आरोप लगाए है वह पूरी तरह निराधार है।

जमाल सिंह धार्वे, एसडीओ सामाजिक वानिकी वृत बैतूल

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button