Betul News: भारत के इतिहास में प्रथम प्रयास 75 से 100 वर्षीय खिलाड़ियों का होगा सम्मान
Betul News: For the first time in the history of India, players aged 75 to 100 years will be honoured

मेजर ध्यानचंद हाकी स्टेडियम में 17 अप्रेल को होगा आयोजन
Betul News: बैतूल। खेल प्रेमी एवं जुझारु विधायक हेमंत खंडेलवाल के मार्गदर्शन में वरिष्ठ खिलाड़ी संघ बैतूल एवं आहलूवालिया परिवार के संयुक्त प्रयासों से बैतूल के इतिहास में पहली बार 75 से 100 वर्षीय खिलाडियों को खेल शिखर अलंकरण सम्मान समारोह में सम्मानित किया जा रहा है। वरिष्ठ खिलाड़ी संघ के अध्यक्ष रमेश भाटिया ने बताया कि बैतूल के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी देवेंदर सिंह की स्मृति में 17 अप्रैल को शाम 5 बजे स्थानीय मेजर ध्यानचंद हाकी स्टेडियम में खेल शिखर अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित किया जाना हैं।
सम्मान समारोह में बैतूल के वयोवृद्ध खिलाडी बलबीर सिंह वालिया, राधाकांत तिवारी, लक्ष्मीनारायण श्रीवास, छोटेलाल वर्मा, डॉ सतीश खंडेलवाल, डॉ राजेंद्र देशमुख, अभय गर्ग, प्रताप सिंह गौर, रुद्र नारायण शुक्ला, प्रमोद अवस्थी, कबीर खान, अल्ताफ भाई, हेराल्ड जानसन, मुखतारूद्दीन एवं अर्जुन सिंह ठाकुर जैसे दिग्गज महान खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ खिलाड़ी संघ के सचिव मुकेश वर्मा लल्ली ने इस आयोजन की विशेषता का उल्लेख करते हुए बताया है कि पहली बार बैतूल के वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद वर्मा को भी समारोह में सम्मानित किया जा रहा है, क्योंकि मीडिया जगत ने हमारे खेलों को विकसित करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई है।
मीडिया के अतुलनीय सहयोग के बिना खेलों की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। इसके अलावा मैदानों पर अपनी हूटिंग की कला से मैदान में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले अरुण चौबे को भी सम्मानित किया जा रहा है।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलेगा
आहलूवालिया परिवार के इंद्रप्रीत सिंह वालिया इंदी सरदार ने बताया है कि संस्थागत सम्मान बैतूल की अग्रणी सामाजिक साहित्यिक संस्था प्रतिध्वनि को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि खेलों की दुनिया में बैतूल की धरती पर जो खेल आयोजन प्रतिध्वनि ने आयोजित किए वे आज भी भारत के खिलाड़ियों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। जिनके कारण बैतूल को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है। आयोजन के दौरान सभी खिलाड़ियों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य जगेंद्र सिंह तोमर और नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम में अशोक कुमार ध्यानचंद ओलंपियन विश्व विजेता अर्जुन अवॉर्डी की प्रेरणादाई उपस्थिति रहेगी ।
गरिमामयी कार्यक्रम खेल प्रेमी विधायक हेमंत खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य के साथ साथ पार्वती बाई बारस्कर अध्यक्ष नगर पालिका बैतूल , खेलो की शान महेन्द्र सिंह तोमर, श्रीनिवास दवन्दे के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न होगा। अहलूवालिया परिवार के सदस्य गुरमीत सिंह मिक्की, गुरुपीत सिंह प्रीत एवं मनप्रीत सिंह मिन्ना एवं इंदरप्रीत सिंह वालिया इंदी ने बैतूल जिले के प्रबुद्ध नागरिकों, खेल प्रेमी जनता से इस भावपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील करते हुए बैतूल के समस्त खिलाड़ियों से कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।