MP News : बुरी खबर! अब इनको नहीं मिलेगा पीएम आवास का एक भी पैसा, नियम में कर दिया बड़ा बदलाव

MP News: सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बेघर परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाया जाता है जिसके अंतर्गत गरीबों को सरकार आवास प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत कच्चे मकान और बगैर छत वाले परिवारों का नाम सूची में जोड़ने के लिए 10 मापदंड तय किया गया है। इसमें से किसी भी वर्क दंड को पूरा करने वाले सूची से बाहर होंगे। दो पहिया वाहन रखने वाले परिवारों को वश में शामिल किया गया है और यदि किसी भी परिवार की आमदनी ₹15000 प्रति माह से अधिक है तो वह इस योजना के पात्र नहीं होगा। यानी कि रोजाना ₹500 कमाने वाले व्यक्ति को इस योजना से बाहर कर दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आवास अधिनियम परिवारों को सूची का काम पंचायत स्तर पर सर्वेयर के माध्यम से शुरू करने के लिए कहा।जिले में प्रत्येक पंचायत में एक सरएवर को नियुक्त किया गया है। सर्वे करने के बाद ही लोगों को पैसा दिया जाएगा। आवास प्लस पोर्टल पर सर्वे का कार्य राज्य स्तर से अप्रूवल प्राप्त व्यक्ति ही कर पाएगा।

सभी हितग्राहियों की ऑनलाइन जानकारी अपलोड करनी होगी और इसमें पक्के मकान पक्की छत और दो कमरों से अधिक में रहने वाले परिवारी योजना में शामिल नहीं होंगे। मध्य प्रदेश में आवास हैं लोगों की सूची सर्वे करके तैयार की जाएगी।

Also Read:MP NEWS: हर महीने एमपी के हर बुजुर्ग को मिलेंगे इतने रुपए, प्रत्येक माह 496 करोड़ खर्च करेगी सरकार

यह दस मापदंड पूरे करने वाले नहीं होंगे पात्र ( MP News )

मोटर चलित तीन-चार पहिया वाहन।
मशीनीकृत तीन-चार पहिया कृषि उपकरण।
50 हजार से अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड।
परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो।
सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार।
परिवार का कोई भी सदस्य 15 हजार रुपये प्रतिमाह से अधिक कमाता हो।
आयकर भुगतान करता हो।
व्यावसायिक कर का भुगतान करना।

Also Read:Betul Accident News: बैतूल में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से एक की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button