Betul Ki Khabar: अभिनंद सरोवर के पास बनेगा मल्टी कांप्लेक्स, सख्ती से हटाए 26 अतिक्रमण

Betul Ki Khabar: Multi complex will be built near Abhinand Sarovar, 26 encroachments removed strictly

मुनादी के पास तहसीलदार, नपा और पुलिस की टीम ने की कार्रवाई, कई गुमठियां और सामग्री भी जब्त की

Betul Ki Khabar: बैतूल। अभिनंदन सरोवर के पीछे नगरपालिका ने मल्टी कांप्लेक्स बनाने के लिए परिषद ने प्रस्ताव ले लिया है। हालांकि इसके लिए अभी टेंडर आमंत्रित नहीं किए गए हैं,लेकिन इस जमीन पर गुमठीधारियों और मूर्तिकारों के कब्जे होने के कारण नपा ने शुक्रवार को सख्ती से इसे हटाया है। पूर्व में नपा ने यहां अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कर दी थी। इसके बावजूद मूर्तिकारों और अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो तहसीलदार, नपा और पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 26 अतिक्रमण को सख्ती से हटा दिया है। इस दौरान मूर्तिकार अपना स्थाई शेड हटाने के लिए मोहलत मांगते रहे, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। सख्ती से अतिक्रमण हटाने के बाद कई गुमठियां भी जब्त कर ली गई है।

अभिनंदन सरोवर के पीछे लंबे समय से मूर्तिकारों ने अस्थाई शेड बनाकर कब्जा किया हुआ है। यही पर मुख्य मार्ग से हटाए गए अतिक्रमण की गुमठियां भी लगने लगी। इससे बारस्कर कॉलोनी जाने वाला मार्ग भी अक्सर बाधित होता आ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने इस संबंध में लोगों ने शिकायत की थी। चूंकि नपा ने पूर्व में परिषद में प्रस्ताव लेकर ही सरोवर के पीछे कांप्लेक्स बनाने को हरीझंडी दे दी थी, लेकिन अभी प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। हालांकि अतिक्रमण पाव पसारने की शिकायत मिलने के बाद नपा के राजस्व अमले ने मुनादी करवाकर वर्षों से निवास करने वाले मूर्तिकारों और गुमठीधारियों अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन चेतावनी बेअसर होने के बाद शुक्रवार को प्रशासन और पुलिस की पूरी टीम यहां पर पहुंच गई और सख्ती से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।

26 अतिक्रमणकारियों को हटाया

तहसीलदार जीपी पाठे, नपा के एई नीरज धुर्वे, राजस्व निरीक्षक ब्रजगोपाल परते, उप निरीक्षक अखिल नीलकंठ राय, कोतवाली टीआई रविकांत डेहरिया और पूरी टीम शुक्रवार दोपहर अभिनंदन सरोवर के पीछे पहुंची थी। टीम को देखते ही अतिक्रमणकारियों और गुमठीधारियों में हड़कंप मच गया। जेसीबी और टै्रक्टर लेकर पहुंची टीम ने पूर्व सूचना दिए मूर्तिकारों को बांस-बल्लियों से बने अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। हालांकि टीम के पहुंचते ही मूर्तिकार अपने शेड हटाना शुरू कर चुके थे, लेकिन जिनके अतिक्रमण नहीं हटाए थे, उनके जेसीबी से हटाया गया। दोपहर तक पूरी टीम मौके पर थी। करीब 26 से अधिक अतिक्रमणकारियों को यहां से खदेड़ दिया जाएगा।

अतिक्रमणकारी फिर चाह रहे थे विस्थापन, नहीं मिला मौका

इस दौरान मूर्तिकारों के अतिक्रमण सख्ती से हटाने के दौरान कई मूर्तियां भी क्षतिग्रस्त हुई। मूर्तिकारों ने अपने विस्थापना और सामग्री हटाने के लिए कुछ समय भी मांगा, लेकिन टीम उन्हें मोहलत देने के पक्ष में नहीं थी। अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में दीपावली तक का अवसर दिया गया था, लेकिन 3 माह अधिक बीत जाने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया। यही वजह थी कि सख्ती से अतिक्रमण हटाया गया। बताया गया कि मूर्तिकारों को हमलापुर या सोनाघाटी में विस्थापित किया जा सकता है। इसके लिए जगह भी चिन्हित की गई है।

11 करोड़ से कांप्लेक्स बनाने की तैयारी, गुमठीधारियों को मिलेगा अवसर

नपा रिक्त पड़ी इस जमीन का व्यवसायिक उपयोग कर एक तीन से कई निशाने साध रही है। बहुमंजिला कांप्लेक्स बनाने से नपा को करोड़ों का राजस्व मिलेगा, इसलिए यहां से हटाए गए गुमठीधारियों को भी दुकानें खरीदने का अवसर दिया जाएगा। करीब 11 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कांप्लेक्स के लिए नपा राज्य शासन को प्रस्ताव भेज रही है। इसके बाद टेंडर बुलाए जाएंगे। इसी वजह से अतिक्रमण हटाकर जमीन पर फेसिंग करने की तैयारियां की जा रही है, ताकि भविष्य में यहां पर अतिक्रमण न हो। नपा का प्रयास है कि हटाए गए गुमठीधारियों को भी कम लागत पर दुकानें देकर परिषद से प्रस्ताव लिया जाए, ताकि उनकी रोजी रोटी भी चल सके।

इनका कहना…

संयुक्त कार्रवाई करते हुए अभिनंदन सरोवर की जमीन को मुक्त किया गया है। यहां पर गुमठियां जब्त कर दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी है।

जीपी, पाठे, तहसीलदार बैतूल

अभिनंदन सरोवर के पीछे की जमीन पर करीब 11 करोड़ की लागत से बड़ा कांप्लेक्स बनाया जाना है। इसके लिए परिषद में निर्णय हो चुके हैं। इसी वजह यहां से मूर्तिकारों और गुमठियों को हटाया गया है। खाली गई जमीन पर फेसिंग की जाएगी, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो।

नीरज धुर्वे, एई नपा बैतूल

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button