MP Board exam: एमपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, छात्र आज ही जान लें ये नियम


MP Board exam: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा पांचवी और आठवीं के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना दी गई है । पांचवी और आठवीं बोर्ड की परीक्षा है 24 फरवरी से होने और इस बार सरकारी और निजी स्कूल के 24 लाख से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा को देने वाले हैं जिसके लिए राज्य व जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।
सबसे बड़ी बात है कि हर जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत पांच केंद्र बनाए गए हैं और परीक्षा केंद्र स्कूल से 3 किलोमीटर के अंदर होगा और केंद्र पर 250 से अधिक विद्यार्थी शामिल नहीं हो सकते हैं।
पास होने के लिए इतने अंक की पड़ेगी जरूरत ( MP Board exam )
पास होने के लिए प्रत्येक विषय में टोटल 33 अंक प्राप्त करना होगा। पांचवी और आठवीं की परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त नहीं करने वाले विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा देना पड़ेगा।
एमपी बोर्ड की डेटशीट के मुताबिक, पांचवीं की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 1 मार्च 2025 को खत्म होंगी। आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2025 तक चलेंगी।
कक्षा 5वीं-8वीं की परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित होगी। दोनों कक्षाओं के पेपर एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होंगे। छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते है।
Also Read:Betul Fire News: Video: देखते ही देखते आग का गोला बनी कार, कार में सवारों ने कूदकर बचाई जान
परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए 2 महीने के बाद पुनः परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इसमें भी अनुत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को उसी कक्षा में रोक दिया जाएगा।
15 फरवरी तक ऑनलाइन ग्रेड और अंक भरकर राज्य शिक्षा केंद्र को भेजना जरूरी है। पांचवी के परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त भाषा वैकल्पिक होगा।