Betul Samachar: मैं पढ़ी-लिखी विधायक, शासकीय कार्यक्रमों में लापरवाही की तो विस में उठेगा मामला
Betul Samachar: I am an educated MLA, if I am negligent in government programs then the matter will be raised in the Legislative Assembly.

उपस्वास्थ्य केंद्र का जमीन पर बैठकर भूमिपूजन करने से बिफरी विधायक, सीएमएचओ ने ठेकेदार समेत इंजीनियर को थमाया नोटिस
Betul Samachar: बैतूल/शाहपुर। आदिवासी विधायक का इस तरह अपमान होता है। पहले सब चल गया, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। मैं पढ़ी-लिखी विधायक हूं, शासकीय कार्यक्रमों में होने वाली लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात घोड़ाडोंगरी की तेज तर्रार विधायक गंगा उइके ने अपने विस क्षेत्र के बीजादेही में स्वास्थ्य केंद्र के भूमिपूजन के दौरान अव्यवस्था के बाद निर्माण करने वाले ठेकेदार को दो टूक शब्दों में कही।
उन्होंने चेतावनी दी कि मेरा अपमान किया तो मामला सीधा विधानसभा में उठाऊंगी। विधायक की नाराजगी के बाद कार्यक्रम में सन्नाटा पसर गया। बाद में सीएमएचओ ने ठेकेदार और विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है।
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले घोड़ाडोंगरी विधानसभा की बीजादेही में करीब 1.59 करोड़ की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन कार्यक्रम तय हुआ था। इस कार्यक्रम में सांसद-केंद्रीय मंत्री समेत क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। हालांकि बड़े जनप्रतिनिधि भूमिपूजन में नहीं पहुंच सके। इसके बाद क्षेत्रिय विधायक गंगा बाई उइके ने प्रस्तावित स्थल पर शिलालेख की पूजा अर्चना की।
इसके बाद वे घोड़ाडोंगरी के ठेकेदार दिलप्रीत खनूजा ने विधायक और जन प्रतिनिधियों को भूमिपूजन के लिए जिस जगह लेकर पहुंचे। यह देखकर विधायक बिफर गई। दरअसल यहां गंदगी बजबजा रही थी। खुले मैदान में भूमिपूजन स्थल पर न तो दरी बिछाई गई और न बैठने की कोई व्यवस्था की गई।
इस पर विधायक उइके सभी की मौजूदगी में ठेकेदार पर बिफर पड़ी। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह जनप्रतिनिधियों का अपमान है। कम से कम भूमिपूजन स्थल पर बैठने की व्यवस्था कर साफ सफाई की जा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ठेकेदार की बोलती करी बंद
बताया जाता है कि भूमिपूजन स्थल पर व्यवस्था न होने के बाद विधायक और जनपद अध्यक्ष ने नीचे बैठकर भूमिपूजन कर दिया। इसके बाद वे लापरवाही पर भड़क गए। उन्होंने मौजूद सीएमएचओ डॉ रविकांत उइके को भी फटकार लगाते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी करने को कहा। ठेकेदार को पास में बुलाकर दो टूक शब्दों में कहा कि भूमिपूजन स्थल पर गंदगी फैली है।
उन्होंने कहा कि पहले जो हो चुका, अब बिलकुल नहीं चलेगा। पहले विधायक पढ़े-लिखे नहीं थे, मैं शिक्षित हूं। इस तरह का अपमान बिलकुल बर्दाश्त नहीं करूंगी। उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि यह मामला विधानसभा में भी उठाऊंगी। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर सन्नाटा पसर गया।
ठेकेदार दिलप्रीत खनूजा ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए आनन-फानन में बैठने की व्यवस्था की, लेकिन तब तक भूमिपूजन हो चुका था। बड़ी बात यह है कि भूमिपूजन स्थल पर विधायक के साथ जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत सीएमएचओ डॉ उइके, बीएमओ डॉ रघुवंशी समेत अन्य अधिकारियों ने पालकी मारकर गंदगी में भूमिपूजन किया।
विधायक के टारगेट पर लापरवाह अधिकारी
यह पहला मौका नहीं है, जब जिले की एकलौती महिला विधायक लापरवाह अधिकारियों के अलावा सरकारी काम करने वाले ठेकेदारों पर बरसी है। इसके पहले भी वे मुखर होकर लापरवाही पर अधिकारियों के अलावा निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगा चुकी है।
पिछले दिनों प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उन्होंने पावर भी दिखाया। इसके बाद अधिकारियों में विधायक के तेवर को लेकर हड़कंप मचा है। हालांकि प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में बैठक के कुछ दिन बाद ही उन्हें बीजादेही में गंदगी के बीच भूमिपूजन करना पड़ गया। इसके बाद वे भड़क गई। इसके बाद उनकी नाराजगी भी सामने आई है।
इनका कहना….
ठेकेदार ने भूमिपूजन के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी। यह बड़ी लापरवाही थी। उसे फटकार लगाई गई है। इस तरह के अपमान बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गंगा उइके, विधायक, घोड़ाडोंगरी
बीजादेही में भूमिपूजन के लिए ठेकदार ने साफ सफाई और बैठने की व्यवस्था नहीं की। विधायक की नाराजगी के बाद ठेकेदार और विभाग के इंजीनियर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
डॉ. रविकांत उइके, सीएमएचओ, बैतूल