Betul Crime News: एक और चोरी: विधायक की सख्ती बेअसर, कांग्रेसी भी झांकी दिखाकर चुप

Betul Crime News: Another theft: MLA's strictness ineffective, Congressmen also remained silent after showing the glimpse

गंज में किराना दुकान से नकद समेत चावल की कट्टियां चोरी, चोरों के आगे पुलिस बेबस

Betul Crime News: बैतूल। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने नाक में दम करके रखा है। चोरों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। कप्तान के निर्देशों के बावजूद भी चोरी की घटनाएं नहीं थम रही है। सोमवार की रात को गंज थाना क्षेत्र के शंकर नगर में अज्ञात चोरों ने फिर एक किराना दुकान को निशाना बनाया। दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने चावल की कट्टियां और नगदी रुपए पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की शिकायत गंज थाने में दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विनोबा वार्ड निवासी हेमराज सूर्यवंशी की शंकर नगर स्थित किराना दुकान में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ा और चोरों ने अंदर प्रवेश किया। चोरों ने चावल की 10-10 किलो वाली 5 कट्टियां और नगदी लगभग 4 हजार रुपए पर चोरी किए। चोरी को अंजाम देने के बाद चोरों ने शटर बंद कर दी और ताला अपने साथ लेकर चले गए।

दुकान संचालक जब मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। दुकान के भीतर सामान बिखरा था। ड्राज से नगदी रुपए और चावल की कट्टियां गायब थीं। चोरी की शिकायत गंज थाने में दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है।

चोरों के सामने बेबस गंज थाना पुलिस

गंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। गंज थाना पुलिस चोरों के सामने बेबस दिखाई दे रही है। कप्तान निश्चल एन. झारिया ने सोमवार को ही क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारियों को चोरियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। कप्तान के निर्देश के बाद भी गंज में चोरी की वारदात हो गई। पुलिस चोरी की घटनाओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है।

पुलिस ने सख्ती दिखाई होती तो चोरियों पर कुछ हद तक अंकुश लग जाता। एक-दो दिन के भीतर कहीं ना कहीं चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। अभी कुछ दिन पहले ही गंज क्षेत्र में तीन दुकानों में चोरी की घटना हुई थी। अब तक पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई।

विधायक की नाराजगी का कोई असर नहीं

गंज थाना क्षेत्र में बार-बार हो रही चोरियों की घटनाओं को लेकर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने भी नाराजगी जताई थी और एसपी को चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। विधायक के निर्देशों के बावजूद भी चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बढ़ती चोरियों की घटना के कारण अब व्यापारियों में भी आक्रोश पनपने लगा है। व्यापारियों का कहना है कि चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाई जाएं।

कांग्रेसियों की चुप्पी पर भी सवाल

गंज में हुई चोरी की वारदात के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे समेत कुछ कांग्रेसी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने 3 दिन के भीतर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर बैतूल बंद का अल्टीमेटम दिया था। कांग्रेसियों ने तत्काल अपनी झांकी दिखाकर सुर्खियां बंटोर लीं। बैतूल बंद को ठंडे बस्ते में डाल दिया। चोरी की घटना हुए 10 दिन बीत गए। अभी तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई और ना ही कांग्रेसियों ने बैतूल बंद कराया। कांग्रेसी भी अब अपनी बातों पर अमल नहीं करते। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेसी भी अब हवा-हवाई बातें करने में लगे है।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button