Betul News: रात में मनेगा होटलों और रेस्टोरेंट में नए साल का जश्र
Betul News: New Year celebrations to be held at night in hotels and restaurants

पुलिस मुस्तैद, ढाबों, होटलों की सर्चिंग शुरु, 6 स्थानों पर नाकाबंदी
Betul News: बैतूल। आज 2024 को लोग अलविदा कह देंगे। रात 12 बजे से 2025 नए वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। हर कोई नए साल के जश्न में डूबा रहेगा। होटलों, रेस्टोंरेंट और ढाबे पर नए साल को लेकर लोग जश्न मनाएंगे। नए साल के जश्र को लेकर लोगों ने पहले से ही तैयारियां कर ली है। इधर पुलिस ने भी थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्र को लेकर हुड़दंगियों पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है।
पुलिस ने बीती रात होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट पहुंचकर सर्चिंग की। अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर नाकाबंदी भी की है। यहां पर पुलिस बड़ी मुस्तैदी के साथ हर आने-जाने वाले वाहन चालकों की जांच करेगी।
मंगलवार को रात 12 बजे थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर का जश्न मनाया जाएगा। होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट में नए साल के मौके पर पार्टियां आयोजित होगी। इस नए साल की खुशी में कोई भी शरारती तत्व खलल ना डालें, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सर्चिंग शुरु कर दी है। कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया।
सभी होटल संचालकों को निर्देश दिए है कि वे होटलों में किसी को भी शराब ना पिलाएं। कोई भी शराब पीते पाया गया और शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस ने सभी को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक नए साल का जश्न मनाने का आग्रह किया है। सोमवार रात को पुलिस की सर्चिंग चलते रही।
आधा दर्जन पाईंट पर बनाए गए नाके
इधर यातायात पुलिस ने रात के समय शराब पीकर वाहन चलाने वाले और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए आधा दर्जन स्थानों पर नाके बनाए है। इन नाकों पर पुलिस की सघन चैकिंग जारी रहेगी। नाकों के अलावा कुछ चेक पाईंट भी बनाए गए है, यहां पुलिस शराब पीने वाले वाहन चालकों की जांच करेंगे। कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
यातायात प्रभारी गजेन्द्र केन ने बताया कि ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चालने वालों की जांच करेंगे। स्पीड रडार गन से ओवर स्पीड वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी। सोमवार की रात को यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर डेरा डालकर वाहनों की चैकिंग शुरु की। पुलिस की चैकिंग देख कई वाहन चालक दूसरे रास्ते से भागते नजर आए।
पहले से होटलों-रेस्टोरेंट की बुकिंग
नए साल के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पहले से ही होटलों और रेस्टोरेंट की बुकिंग हो चुकी है। हर कोई अपने स्तर पर नए साल का जश्न मनाएंगे। नए साल के आगाज पर लोग आतिशबाजी भी करेंगे। कुछ लोग बीते वर्ष के गिले-शिकवे दूर कर नए साल में नए सिरे से अपनी दिनचर्या की शुरुआत करेंगे। नए साल की पार्टी को लेकर होटल संचालकों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।
हाईवे पर नजर रखने स्पेशल टीम का गठन
कोतवाली थाना पुलिस ने सोनाघाटी से लेकर पाढर तक नजर रखने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है। इस टीम को सिर्फ हाईवे पर नजर रखने की जिम्मेदारी है। उल्लेखनीय है कि कई युवा प्रेमी युगल हाईवे पर जाकर नए साल का जश्र मनाते है और सड़क पर सेल्फी लेते रहते है और नजर बनाए रखने के लिए पुलिस टीम पूरी रात हाईवे पर सर्चिंग करेगी।
इनका कहना…
रात के समय होटलों और रेस्टोरेंट की चैकिंग हुई है। मंगलवार की पूरा रात भी पुलिस टीम सर्चिंग करेगी। किसी ने भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
रविकांत डहेरिया, कोतवाली
थाना प्रभारी बैतूल