Betul Samachar: रंग लाई सांझवीर की मुहिम, थाना रोड पर उतरी नपा की फौज, लल्ली चौक से कोतवाली तक हटाई डस्ट
Betul Samachar: Sanjveer's campaign paid off, NPA army descended on police station road, removed dust from Lalli Chowk to Kotwali.

सीएमओ के साथ वरूण और सांसद प्रतिनिधि धोटे को संभालनी पड़ी कमान व्यापारियों को राहत
Betul Samachar: बैतूल। लल्ली चौक से कोतवाली चौराहे तक सड़क पर उड़ रही धूल को लेकर सांझवीर टाईम्स की खबरों का बड़ा असर देखने को मिला है। सोमवार सुबह 7 बजे ही करीब 500 मीटर की सड़क से डस्ट उठाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। इस दौरान नपा के लगभग 40 मजदूर और 2 जेसीबी सड़क की सफाई में जुटे नजर आए। सीएमओ सतीश मटसेनिया, गांधी वार्ड के पार्षद वरूण धोटे, सांसद प्रतिनिधि कैलाश धोटे , सब इंजीनियर ब्रजेश खानुरकर, स्वास्थ्य निरीक्षक संतोष धनेलिया सहित नपा के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सड़क से करीब 1 ट्राली डस्ट उठवाई गई है। इसके बाद स्थानीय रहवासियों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।
डस्ट उठवाकर किया पानी का छिड़काव, एक सप्ताह में होगा पेंचवर्क
सड़क की सफाई का काम नपा द्वारा सुबह 7 बजे से ही शुरू कर दिया गया था। इस दौरान सड़क पर पड़ी हुई डस्ट एकत्रित कर ट्राली में जमा की गई। डस्ट उठवाने के बाद पानी का छिड़काव किया गया है। पार्षद वरूण धोटे ने बताया कि सड़क पर धूल उड़ने से यहां रहने वाले आम नागरिक और व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जनहित को द्रष्टिगत रखते हुए डस्ट उठने के बाद सड़क के गड्ढे भरने का काम शुरू किया जाएगा। अगले एक सप्ताह में सड़क का पेंचवर्क पूरा किए जाने की योजना है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
जेसीबी से हटाए सड़क किनारे बने चबूतरे
सड़क की सफाई के लिए मजदूरों के दो ग्रुप तैयार किए थे। नपा सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि एक ग्रुप लल्ली चौक पर और दूसरा ग्रुप कोतवाली थाने पर लगाया था। सड़क पर पसरी डस्ट उठवाने के साथ साथ सब्जी व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे बनाए स्थाई चबूतरों को भी जेसीबी मशीन की सहायता से समतल कराया है, ताकि वाहनों का आवागमन सही तरीके से हो सके। कल मंगलवार एक बार फिर सड़क की सफाई करवाई जाएगी।
इसके बाद लगभग 500 मीटर के दायरे में पेंचवर्क कराया जाएगा। नपा द्वारा कराए कार्य को लेकर स्थानीय व्यापारी राजेश्वर सोनकपुरिया, फहीम खान का कहना है कि समस्या को लेकर विधायक हेमंत खण्डेलवाल से भी मुलाकात की गई थी। उनके निर्देश के बाद यहां सफाई करवाई गई। लल्ली चौक से कोतवाली चौराहे तक सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जाना है, लेकिन फौरी तौर पर नपा द्वारा कराई गई सफाई के बाद सभी व्यापारियों और स्थानीय रहवासियों की समस्या का समाधान किया गया। कोठीबाजार क्षेत्र के सभी लोगों ने विधायक हेमन्त खण्डेलवाल, नपा के अधिकारियों और पार्षदों के आभार व्यक्त किया है।
इनका कहना….
लल्ली चौक से कोतवाली तक सड़क की डस्ट हटवा दी है। जल्द ही पेंचवर्क भी कराया जाएगा।
सतीश मटसेनिया, सीएमओ नपा बैतूल
लोगों को हो रही समस्या को प्राथमिकता से लिया गया है। काफी हद तक लोगों को धूल से निजात भी मिली है। गड्ढों का पेंचवर्क भी जल्द से जल्द कराया जाएगा।
वरूण धोटे, पार्षद, गांधी वार्ड बैतूल