Betul Ki Khabar: पुलिस विभाग ने गुपचुप तरीके से बदल दिए थाना और चौकी प्रभारी

Betul Ki Khabar: Police department secretly changed police station and outpost in-charge

Betul Ki Khabar: बैतूल। पुलिस विभाग में पिछले एक सप्ताह में कुछ थाना और चौकी प्रभारियों को गुपचुप तरीके से बदल दिया है। इसकी भनक मीडिया तक नहीं पहुंच पाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के बैतूल बाजार थाने में बदलाव करते हुए थाना प्रभारी की जिम्मेदारी भैंसदेही थाना प्रभारी रही अंजना धुर्वे को दी है। बैतूल बाजार के थाना प्रभारी नीरज पाल को भैंसदेही का थाना प्रभारी बनाया गया है।

बोरदेही थाने की कमान राजकुमार मीणा को दी गई। चोपना थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे को बनाया गया। मोहदा में एसआई रघु काकोड़िया को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा कुछ चौकी प्रभारियों को भी बदला गया। जानकारी के मुताबिक खेड़ी सावलीगढ़ चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी का तबादला गंज थाना कर दिया है। उनके स्थान पर राकेश सरियाम को खेड़ी चौकी प्रभारी बनाया गया है। प्रभातपट्टन चौकी की कमान नेपाल सिंह को दी है। दामजीपुरा चौकी प्रभारी संतोष नावंगे को बनाया गया है।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button