Betul Ki Khabar: पुलिस विभाग ने गुपचुप तरीके से बदल दिए थाना और चौकी प्रभारी
Betul Ki Khabar: Police department secretly changed police station and outpost in-charge

Betul Ki Khabar: बैतूल। पुलिस विभाग में पिछले एक सप्ताह में कुछ थाना और चौकी प्रभारियों को गुपचुप तरीके से बदल दिया है। इसकी भनक मीडिया तक नहीं पहुंच पाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के बैतूल बाजार थाने में बदलाव करते हुए थाना प्रभारी की जिम्मेदारी भैंसदेही थाना प्रभारी रही अंजना धुर्वे को दी है। बैतूल बाजार के थाना प्रभारी नीरज पाल को भैंसदेही का थाना प्रभारी बनाया गया है।
बोरदेही थाने की कमान राजकुमार मीणा को दी गई। चोपना थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे को बनाया गया। मोहदा में एसआई रघु काकोड़िया को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा कुछ चौकी प्रभारियों को भी बदला गया। जानकारी के मुताबिक खेड़ी सावलीगढ़ चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी का तबादला गंज थाना कर दिया है। उनके स्थान पर राकेश सरियाम को खेड़ी चौकी प्रभारी बनाया गया है। प्रभातपट्टन चौकी की कमान नेपाल सिंह को दी है। दामजीपुरा चौकी प्रभारी संतोष नावंगे को बनाया गया है।