Betul Samachar: विसर्जन जुलूस के सामने महिला ने जमकर किया हंगामा,

Betul Samachar: Woman creates ruckus in front of immersion procession,

लल्ली चौक पर आधे घंटे रोककर रखा जुलूस

Betul Samachar: बैतूल। विसर्जन के दौरान लल्ली चौक पर देर रात एक महिला के हंगामे ने पुलिस सहित लोगों को परेशानी में डाल दिया। कभी महिला वाहन के सामने लेटकर रास्ता रोक रही थी तो कभी वह चीखना चिल्लाना शुरू कर देती थी। बारिश के पानी मे लथपथ इस महिला की ड्रामे बाजी करीब आधे घंटे तक चलती रही, लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही थी कि महिला को पकड़कर काबू में किया जा सके। हालांकि मौके पर ड्यूटी कर रही कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने हिम्मत जुटाई और महिला को चल समारोह से हटाकर काबू में किया। बताया जा रहा है कि महिला की हरकतें देख कोई भी उसके करीब जाने में भी डर महसूस कर रहा था।

मानसिक कमजोर बताई जा रही महिला

दरअसल रात्रि 12 बजे के करीब लल्ली चौक पर तीन से चार प्रतिमाओं के चल समारोह एक साथ पहुंच गए थे। डीजे बाजे की धुन पर थिरक रहे युवाओं के कदम अचानक तब ठिठक गए जब पानी से लतपथ एक महिला चीखते चिल्लाते जुलूस में घुस गई। पहले तो महिला ने पिकअप वाहन के सामने जमकर डांस किया और इसके बाद पिकअप के सामने जाकर लेट गयी । इसी बीच पुलिस कर्मी भी यहां पहुंच गए, लेकिन महिला की ड्रामेबाजी देखकर कोई भी उसके करीब भी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।

इसी बीच अपर कलेक्टर और एसडीओपी भी मौके पर पहुंच गए। आधे घण्टे के ड्रामें के बाद कुछ महिला पुलिस कर्मियों ने हिम्मत कर महिला को काबू करने के प्रयास शुरू किया। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को समझा बुझाकर यहां से हटाने में कामयाबी मिल गई। इसके बाद जुलूस आगे बढ़ाया जा सका। बताया जा रहा है कि महिला को अक्सर बसस्टैंड के आसपास घूमते देखा जाता है।

चल समारोह बिना व्यवधान के निपटा

प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी और चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच अनंत चतुदर्शी पर निकला चल समारोह शांति पूर्वक निपट गया। शहर के लल्ली चौक पर बड़ी संख्या में अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक और पुलिस अमला अलसुबह तक मौजूद था। चल समारोह में तगड़ी व्यवस्थाओं के कारण कहीं पर भी कोई व्यवधान नहीं आया। गणेश मंडलों ने लल्ली चौक पर कई करतब दिखाए। सुबह 6 बजे तक चल समारोह लल्ली चौक से निकलने का सिलसिला चलते रहा। बुधवार सुबह तक करबला और बडोरा माचना नदी तट पर प्रतिमाओं का विसर्जन चलता रहा।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button