Betul Samachar: अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में ड्रोन-सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे की निगरानी

Betul Samachar: Surveillance of every nook and corner through drone-CCTV during ongoing celebrations of Anant Chaturdashi.

छिन्दवाड़ा और पचमढ़ी से बुलाया रिजर्व पुलिस बल, 18 पाईंट पर तैनात रहेगी फोर्स, दो स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन

Betul Samachar:  बैतूल। गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। विसर्जन के दौरान निकलने वाले जुलूसों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगरानी रखी जाएगी। चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस बार भी छिन्दवाड़ा और पचमढ़ी से पुलिस बल बुलाया गया है। नगर पालिका ने विसर्जन के लिए केवल दो ही स्थानों पर व्यवस्था बनाई है। विसर्जन के लिए दो पाईंटों को बंद कर दिया है। यहां प्रतिमाएं विसर्जित नहीं हो सकेगी। मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन होगा। गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। शहर में लगभग एक सैकड़ा से अधिक स्थानों से जुलूस निकाले जाएंगे। इस बार भी गणेश विसर्जन के दौरान निकलने वाले जुलूस के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी।

मंगलवार को सुबह से ही गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। सोमवार रात से ही जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी जाएगी। गणेश मंडलों को निर्देश दिए है कि तय रूट के अनुसार ही वे जुलूस निकालें। जुलूस में किसी प्रकार से कोई विवाद की स्थिति ना बनें, इसका पूरा ध्यान रखा जाएं। सभी को प्रशासन ने जारी किए गए नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार से गणेश प्रतिमा विसर्जन का सिललिसा शुरु होगा, जो बुधवार तक चलते रहेगा।

फिल्टर प्लांट और हमलापुर में नहीं होगा विसर्जन

नगरपालिका ने इस बार दो ही स्थानों पर गणेश प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था बनाई है, जिसमें माचना नदी करबला घाट और बडोरा पुल के पास दामादैय्यत घाट शामिल हैं। इन दो ही स्थानों पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए इस बार हमलापुर स्थित माचना नदी और फिल्टर प्लांट पर माचना नदी में प्रतिमा विसर्जन पर प्रतिबंध लगाया गया है। करबला और बडोरा पुल के पास दो जगह प्रतिमा विसर्जन के लिए नगरपालिका ने कुंड बनाए है। इन दो स्थानों पर लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी। रात के समय भी यहां प्रतिमा विसर्जन कर सकेंगे। नगरपालिका की टीम के अलावा पुलिस बल भी तैनात रहेगा। नगरपालिका के अधिकारियों ने सभी से आग्रह किया है कि वे तय स्थान पर ही प्रतिमा विसर्जन के लिए लेकर जाएं।

Betul Samachar: अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में ड्रोन-सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे की निगरानी

बाहर से बुलाया गया पुलिस बल

गणेश विसर्जन को लेकर इस बार भी बाहर से पुलिस बल बुलाया गया है। आरआई दिनेश मर्सकोले ने बताया कि पचमढ़ी और छिन्दवाड़ा जिले से 40 पुलिस बल के जवान बुलाए है। स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। वन कर्मियों को भी अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जाएगा। व्यवस्था बनाने के लिए ग्राम कोटवारों की भी मदद ली जाएगी। जिला मुख्यालय पर कुल 18 पाईंट चिंहित किए है। इन सभी पाईंट पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। कोतवाली और गंज थाने से पुलिस मोबाइल टीम बनाई गई है। इस टीम द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।

चल समारोह में असामाजिक तत्वों से निपटने की तैयारी

इस बार जुलूस के दौरान असामजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जाएगा। कोतवाली थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि बड़े जुलूसों पर नजर रखने के लिए दो ड्रोन के साथ कुछ निजी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। चौक-चौराहों पर लगे पुलिस विभाग के सीसीटीवी कैमरे नजर बनाए रखेंगे। पुलिस आसमान से लेकर जमीन तक निगरानी बनाई रखेगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थानों में पहले ही शांति समिति की बैठक आयोजित कर सभी को व्यव्स्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। शहर के लल्ली चौक पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी रखी जाएगी।

इनका कहना…

इस वर्ष पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए फिल्टर प्लांट और हमलापुर माचना नदी पर गणेश विसर्जन पर प्रतिबंध लगाया हैं। करबला और बडोरा ब्रिज के पास दामादैय्यत पर विसर्जन के लिए व्यवस्था बनाई है।

विजय हुद्दार, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक नगरपालिका बैतूल

whatsapp

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button