शहर में अब बिना नाली के नहीं बनेगी एक भी सड़क

सड़कों की दुर्दशा पर बिफरे विधायक, पीडब्ल्यूडी से करवाएंगे उत्कृष्ट सड़कों की जांच, अस्थाई गड्ढें तत्काल भरने के निर्देश

बैतूल। शहर में उत्कृष्ट समेत अन्य सड़कों के बारिश में बुरे हाल और आम लोगों की जबरदस्त नाराजगी के बाद विधायक हेमंत खंडेलवाल खासे नाराज है। कांग्रेस के सड़क पर प्रदर्शन के बाद आनन फानन में विधायक ने नगरपालिका के बाल मंदिर में अधिकारियों की बैठक लेकर सड़क की दुर्दशा पर काफी नाराजगी जताई। अधिकारियों द्वारा दिए तर्क के बाद उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भविष्य में जहां पर भी डामरीकरण सड़क का निर्माण होगा, वहां पर पहले नालियां बनाई जाएगी। बिना नाली के कोई भी सड़क नहीं बनेगी। ऐसी जगह सीसी सड़क का ही निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही सड़कों की दुर्दशा और बड़े गड्ढें होने पर कलेक्टर को पत्र लिखकर पीडब्ल्यूडी से जांच कराने के भी फरमान जारी किए हैं।

नपा के सभागृह में दोपहर शुरू हुई बैठक मेें शहर की चार उत्कृष्ट सड़कों के अलावा अन्य जगह भी बड़े गड्ढें होने पर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने आनन फानन में बैठक बुलाई। बैठक में नपा अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, लोकनिर्माण के सभापति विकास प्रधान, सभापति पिंटू परिहार, पार्षद आनंद प्रजापति, रघुनाथ लोखंडे, राजेश पानकर, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, एई नीरज धुर्वे, सब इंजीनियर ब्रजेश खानूरकर, पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर अखिलेश कवड़े आदि मौजूद रहे।

विधायक ने आनन फानन में बुलाई इस बैठक में शहर की सड़कों पर करीब एक घंटे तक मैराथन चर्चा चलते रही। इस दौरान विधायक ने कई सख्त निर्देश देकर व्यवस्थाएं दुरुस्त बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

1 अक्टूबर से होगा डामरीकरण, पहले सुधरेंगे हालात

इस दौरान विधायक ने सड़कों की हालत पर चिंता जाहिर करते कहा कि लोगों को चलने में बड़ी परेशानियां हो रही हैं। ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़कों की स्थिति बुरे हाल में पहुंच गई है। उन्होंने खराब हुई सड़कों पर बारिश खत्म होते ही 1 अक्टूबर से डामर की नई लेयर करने के निर्देश दिए। इससे पहले सड़कों पर निकल आए गड्ढों को तत्काल भरने की भी हिदायत दी गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नाली नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी जमा हो रहा है। इसलिए सड़कें गारंटी के पहले ही खत्म हो रही है। इसी वजह भविष्य में बनने वाली डामरीकरण सड़क बनाने के पहले नाली निर्माण किया जाए। इसी के बाद डामरीकरण हो।

घटिया सड़क की जांच होगी

इस दौरान उन्होंने शहर की चार उत्कृष्ट सड़कों की हालत खस्ताहाल होने पर खासी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि गारंटी के पहले सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। इसके लिए संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पहले नपा के अधिकारी कलेक्टर को घटिया सड़क की जांच के लिए पत्र लिखे, ताकि पीडब्ल्यूडी से सड़क की जांच कराई जा सके। यदि खस्ताहाल सड़क बनाने में ठेकेदार की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई भी तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जो सड़कें खस्ताहाल हुई है, यह कायाकल्प अभियान के तहत बनी थी। इसके बावजूद सड़क की हालत इतनी दयनीय स्थिति में पहुंच गई।

जून से पहले हुए टेंडर के काम अक्टूबर में शुरू करें

इस दौरान ठेकेदारों की लापरवाही का भी मुद्दा बैठक में उठा। दरअसल अधिकारियों ने बताया कि कई ठेकेदार टेंडर लेने के बाद समय पर काम शुरू नहीं कर रहे हैं। इस पर विधायक खंडेलवाल ने दो टूक शब्दों में कहा कि ठेकेदार कोई भी हो, जून से पहले जितने भी कामों के टेंडर हुए हैं। 1 अक्टूबर से पहले इन कामों को हर हाल मतें शुरू किए जाए। जो ठेकेदार काम शुरू नहीं कर रहा है। उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाकर कार्रवाई करने के निर्देश भी सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया को दिए गए।

सड़कों की हालत पर कांग्रेस का प्रदर्शन

शहर की सड़कों की दुर्दशा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी अपना विरोध दर्ज कराते हुए गंज क्षेत्र में प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे ने खराब सड़कों को लेकर नपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पिछले 6 माह के दौरान शहर में जितनी भी सड़कों का निर्माण किया गया वे सभी सड़के अल्प काल मे ही खराब हो चुकी हैं। सड़कों पर इतने बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि लोग इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पूर्व विधायक निलय डागा ने भी अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सड़कों की दयनीय स्थिति देखते हुए सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर का विकास नहीं बल्कि खुद का विकास ज्यादा किया गया है। उन्होंने नगर पालिका के जिम्मेदारों पर प्रत्येक विकास कार्यों पर वित्तीय अनियमितता किए जाने का आरोप भी लगाया है। इस दौरान कई कांग्रेसी मौजूद थे।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button