Betul Samachar: बैतूल कलेक्टर के जिले में दो वर्ष पूरे, खुलकर बताया आगे का विजन

जो काम छूटे, पदस्थापना के तीसरे वर्ष के साथ शुरू करेंगे
Betul Samachar: बैतूल। आज से ठीक दो वर्ष पहले नए वर्ष में राज्य शासन ने नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल कलेक्टर बनाया था तो सबके मन में जिज्ञासा थी कि नए साहब कैसे होंगे? जिले के विकास में उनका क्या योगदान रहेगा, लेकिन दो वर्ष के अतीत को मानस पटल पर लाए तो कलेक्टर सूर्यवंशी हर मोर्चे पर शत प्रतिशत सफल हुए है। उनके दो वर्ष के कार्यकाल को 100 में से 100 नंबर दिए जा सकते हैं। बकौल कलेक्टर सूर्यवंशी दो वर्ष के कार्यकाल में यदि कुछ छूट गया हो तो तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मे ंउसे पूरा करने के लिए आज से ही लक्ष्य बनाएंगे।
जिले में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने सांझवीर टाईम्स से खुलकर चर्चा की अपना आगे का विजन बताया। सहयोगवश गुरुवार को नए वर्ष की भी शुुरुआत हो रही है और उनके तीसरे कार्यकाल की भी। इस दौरान उन्होंने सांझवीर टाईम्स से चर्चा में स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के विजन को आगे बढ़ाने का लक्ष्य लेकर उन्होंने बैतूल में कलेक्टरी संभाली थी। आज संतुष्टि है कि मुख्यमंत्री के लक्ष्य को शत प्रतिशत करने का प्रयास किया जा रहा है। शासन की योजनाओं और हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए पिछले दो वर्ष में टीम वर्क से ऐसे काम हुए हैं, जिसकी प्रदेश स्तर पर सराहना हुई है।
वे बताते हैं कि जिले में औद्योगिकरण पर बड़ा काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों जिले में दो नए कलस्टर बनाने का एलान करद उद्योगों के लिए नए पंख और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की अनुकरणीय पहल की है। इसके लिए हमारे जिले के जनप्रतिनिधियों के योगदान भी नहीं नकारा जा सकता है। कलेक्टर बताते हैं कि कोई पात्र यदि योजनाओं के लाभ से वंचित रहे तो इन दो वर्ष के कार्यकाल में उसे सबसे पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया था। जनसुनवाई में आने वाले हर व्यक्ति की समस्या के निराकरण के शत प्रतिशत प्रयास किए गए हैं।
यदि चूक हुई हो तो इसे भी पूरा करेंगे
एक प्रश्न का बेबाकी से जवाब देते कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा कि गलती इंसान के स्वभाव में है, यदि कुछ गलतियां या काम अधूरा हुआ हो तो तीसरे वर्ष के कार्यकाल में इसे पूरा करने के लिए पहली प्राथमिकमता में लेंगे। उन्होंने बताया कि दो वर्ष के कार्यकाल में प्रशासनिक टीम ने काफी बेहतर काम किया है। टीम वर्क का ही नतीजा है कि काम में काफी तेजी आई है।
इसके बाद भी यदि कहीं पर चूक हुई होगी तो प्रयास रहेगा कि इसे लक्ष्य बनाकर पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को साथ लेकर जिले के अंतिम छोर के व्यक्ति को सरकार की मंशा के अनुरूप लाभ दिलाने के प्रयास किए गए हैं। सड़क से लेकर बिजली, औद्योगिक क्षेत्र जल संरचनाओं एवं अन्य क्षेत्रों में जिले में रफ्तार पकड़ी है। जल संरचनाओं के बेहतर प्रयास से जिले के राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिला है।
हर व्यक्ति को संतुष्ट करने का प्रयास
वे बताते हैं कि 1 जनवरी 2024 को बैतूल में कार्यभार ग्रहण किया था तो आदिवासी बाहुल्य होने के कारण यहां पर काम करना बेहद चुनौती था। यहां के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मिलकर सभी चुनौतियों पर खरा उतरने का प्रयास किया है। बैतूल में होने वाली जनसुनवाई को आगे आकर तहसील स्तर पर भी लगाकर लोगों की समस्या सुनने का प्रयास किया। हालांकि तहसीलों में जनसुनवाई नहीं हो रही है, यह कहना गलत होगा। उनका मानना है कि तहसीलों में काम हो रहा है, तभी जिले में सीएम हेल्पलाइन की स्थिति अन्य जिलों से काफी बेहतर है। कई बार बैतूल हेल्पलाइन में अव्वल रहा तो टॉप -5 में अक्सर स्थान बनाया है।
जनप्रतिनिधि से बेहतर तालमेल,मीडिया का जवाब नहीं
दो वर्ष के कार्यकाल को लेकर सांझवीर टाईम्स ने कलेक्टर सूर्यवंशी से जिले के जनप्रतिनिधियों से तालमेल को लेकर किए प्रश्न का बेहद सहज जवाब दिया। उनका मानना है कि जिले के सभी जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जिनके साथ तालमेल की वजह से ही बड़ी सौगातें मिली हैं। इनमें मेडिकल कालेज, वूडन कलस्टर, बड़ी सड़कें, बांधों के लिए बड़ी योजनाएं आदि शामिल हैं।
कलेक्टर का मानना है कि जब जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों का तालमेल बेहतर होता है तो इस तरह जिले के विकास में मील का पत्थर साबित हो जाता है। मीडिया को लेकर किए प्रश्र के जवाब में कहा कि बैतूल में मीडिया अपना काम बहुत शानदार तरीके से कर रहा है। मीडिया के सहयोग के बिना हम अधूरे हैं। आमजनों को लेकर कहा कि जब पदभार ग्रहण किया था तो थोड़ा संकोच कर रहा था, लेकिन दो साल के कार्यकाल में दावे से कह सकता हूं कि जिले के लोग मिलनसार और बहुत बेहतरीन है




