Betul Samachar: दिल्ली में पीएम आवास पर दिखी डीडी की झलक
Betul Samachar: Glimpse of DD seen at PM residence in Delhi

देशभर के जनजातीय समुदाय के मेहमान, एनसीसी कैडेट्स मोदी और चुनिंदा मंत्रियों से मिले
Betul Samachar: बैतूल। जनजातीय समुदाय से तालुकात रखने वाले जिले के सांसद और आदिवासी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके का कद लगातार बढ़ते जा रहा है। अपनी सक्रियता और ओजस्वी वाणी से पीएम का दिल जीतने के बाद उन्होंने गत वर्ष केंद्रीय मंत्रिमंडल में एंट्री कर लोहा मनवाया था। जिम्मेदारी मिलने के बाद जिस तरह मिशन मोदी को देश के कोने-कोने तक पहुंचा रहे हैं। इससे खुद प्रधानमंत्री भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहे।
यही वजह है कि शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर गणतंत्र दिवस के कर्तव्य पद पर शामिल होने आए जनजातीय समुदाय के मेहमानों और अन्य लोगों से संवाद कार्यक्रम में बैतूल के सांसद-केंद्रीय राज्य मंत्री को भी आमंत्रित किया गया था। यह बैतूल जिले के लिए गर्व की बात है।
सामान्य तौर पर मंत्री बनने के बाद रूतबा बढ़ जाता है, लेकिन उइके के बारे में कहा जा रहा है कि वे सामान्य व्यक्ति की तरह लोगों से मेल मुलाकात करते आ रहे हैं। अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने ओजस्वी वक्ता के साथ एक अच्छे लेखक के रूप में भी में छाप छोड़ी थी। इसी के फलस्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में शामिल कर जिले का वर्षों से मंत्रिमंडल में चला आ रहा सूखा को खत्म किया। सहसा किसी को यकीन नहीं हुआ था कि उइके भी उस समय की चाय पार्टी में शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भी प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए वे पूरे देश में लगातार सक्रिय देखे जा रहे हैं। इसी बीच मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली मर्तबा गणतंत्र दिवस समारोह में उनका रूतबा बढ़ने से जिला भी गौरवांवित हुआ है।
पीएम आवास पर कार्यक्रम में हुए शामिल
दरअसल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासकीय आवास पर जनजातीय समुदाय के विभिन्न मेहमानों के अलावा दिल्ली कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वंयसेवक, जनजातीय समुदाय के अन्य कलाकार शामिल हुए। इनमें महिला सशक्तिकरण, एक भारत-श्रेष्ठ भारत एवं अन्य विषयों पर संवाद हुआ। इस कार्यक्रम में पीएम आवास पर केवल चुनिंदा मंत्रियों और अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया था।
प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य मंत्री संजय सेठ, जनजातीय कार्यमंत्री जुअल ओराम, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया, रक्षा राज्य मंत्री निखिल कवड़े, एनएसए अजीत डोबाल, डीजी एनसीसी को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में बैतूल के सांसद-केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके भी आमंत्रित किए गए थे। वे पीएम आवास पर प्रधानमंत्री के साथ प्रथम पंक्ति में बैठे थे। इससे पूरा संसदीय क्षेत्र गौरवांवित हुआ है। सोशल मीडिया पर भी उइके को प्रधानमंत्री के साथ प्रथम पंक्ति पाने पर खूब बधाइयां मिल रही हैं।
मिशन मोदी के लिए दिन-रात कर रहे एक
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद दुर्गादास उइके पिछले 8 माह से मिशन मोदी को अमली जामा पहनाने के लिए दी गई जिम्मेदारी को शिद्दत से निभा रहे हैं। जनजातीय मंत्रालय से जारी होने वाले शेड्यूल को वह कभी नहीं छोड़ते इसके लिए अपने संसदीय क्षेत्र में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम से भी दूरी बना लेते हैं। पिछले आठ माह में वे जनजातीय मंत्रालय से जुड़े कार्यक्रमों में वे देश के पूर्वोत्तर समेत अन्य राज्यों में लगातार दौरा कर जनजातीय विभाग से जुड़ रहे हैं।
इतना ही नहीं इस समुदाय के लोगों को वे मिशन मोदी और मंत्रालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दे रहे हैं। उनकी उद्बोधन शैली इतनी गजब की है कि भाषण खत्म होने तक लोग हर कार्यक्रम में उसे गंभीरता से सुनना पसंद करते हैं। यही वजह है कि मिशन मोदी को अमली जामा पहनाने के कारण सांसद-केंद्रीय राज्यमंत्री की दिल्ली तक खूब प्रशंसा हो रही है।