Betul Samachar: आमला रेलवे स्टेशन के दिन फेरने की तैयारी,रंग लाएंगे विधायक के प्रयास

Betul News: Preparations to change the fortunes of Amla Railway Station, MLA's efforts will bear fruit

56 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से बनेगा माल ढुलाई डिपो

Betul Samachar: बैतूल। रेलवे जंक्शन के रूप में चकाचौबंध रहे आमला रेलवे स्टेशन की रंगत और रौनक लौटने की अब पूरी संभावना नजर आ रही है। आमला-सारणी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के अथक प्रयासों से रेलवे स्टेशन पर जल्द ही माल ढुलाई डिपो बनने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है। रेलवे का डिपो बनने के बाद लोकल व्यापारियों को जहां जगह पर माल ढुलाई सहित परिवहन और डिलेवरी की सुविधा मिलेगी तो क्षेत्र वासियों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।

आमला रेलवे स्टेशन पर माल ढुलाई डिपो का निर्माण लगभग 56 करोड़ 39 लाख की लागत से किया जाएगा। डॉ. योगेश पंडाग्रेे ने बताया कि सभी आवश्यक संस्थागत प्रक्रिया चल रही है। निश्चित ही विभागीय प्रक्रिया के पूर्ण होते आमला को एक बड़ी सौगात मिलेगी जो यहां के नागरिकों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। अभी यह नाम मात्र का जंक्शन रह गया था, लेकिन डिपो की सौगात मिलने के बाद पुराने दिन फिर से लौट आएंगे और क्षेत्र की रौनक भी बढ़ेगी। इसके साथ ही चार नम्बर प्लेटफार्म पर कोच वाटरिंग यूनिट स्थापित किए जाने को लेकर भी शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।

आमला से पंखा मार्ग, एयर फोर्स अधिकारियों के साथ हुई बैठक

पंडागरे ने पंखा से आमला सड़क की बदहाल स्थिति पर भी संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के निर्माण के लिए बुधवार ही एयर फोर्स अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है। आने वाले दिनों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय मंत्री डीडी उइके के साथ दिल्ली कुछ किया जाएगा। रक्षा मंत्री से भेंट कर सड़क का पुख्ता निर्माण किए जाने का आग्रह करेंगे। उन्होंने बताया कि मेरी विधान सभा के नागरिकों की मांग पर रमली पुल निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है।

इस मार्ग पर पुल की डिमांड 20 साल से की जा रही थी। चूंकि रेलवे से अनुमति नहीं मिलने की वजह से मामला अटका हुआ था, लेकिन अब इसका रास्ता भी साफ हो चुका है। यहां दो करोड़ एक लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण का भूमिपूजन जल्द किया जाएगा। साथ ही बोड़की से आमला जाने वाले मार्ग की मजबूती और चौड़ीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं, उम्मीद है कि इसकी स्वीकृति भी जल्द मिल जाएगी।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button