Today Sarni News : जिम में वर्कआउट के दौरान 29 साल के कोल कर्मी की मौत, मचा हड़कंप

25 मार्च को कोल कर्मी ने ज्वाइन किया था क्रॉसफीट जिम, 3 मई को हो गई मौत

Today Sarni News : सारनी। सवा महीने पहले जिम ज्वाइन करने वाले कोल कर्मी की वर्क आउट के दौरान मौत होने से जिम संचालकों और लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने जिम संचालक शाहबाज पिता मिकाइ खान की शिकायत पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मार्च को 29 वर्षीय अंडर मैनेजर निलेश पिता बुद्धराम देवांगन ने बगडोना स्थित क्रॉसफीट जिम ज्वाइन की थी।

निलेश महाराष्ट्र के भंडारा का रहने वाला है। हमेशा की तरह शनिवार शाम 7 बजे जिम गया था। करीब 15 मिनट वर्क आउट किया। इसी दौरान निलेश जमीन पर गिर गया। शाहबाज ने रोहणी रजक और सौरभ चौहान की मदद से निलेश को कार में बैठाया और बिना देर किए डब्ल्यूसीएल अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत नीलेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को महाराष्ट्र भंडारा ले गए। जहां निलेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बॉडी बनाने करते है स्टेरायड का सेवन

समय से पहले बॉडी बनाने जिम संचालक वर्क आउट करने वालों को स्टेरायड देते हैं। जबकि प्रोटीन पाउडर के साथ दिया जाने वाला स्टेरायड शरीर के लिए नुकसानदायक है। मेडिकल में मिलने वाला प्रोटीन पाउडर भी डॉक्टरों की सलाह पर दी जाती है। ऐसे में जिम में मिलने वाले प्रोटीन पाउडर में कितनी मात्रा में स्टेरॉयड मिला रहता है।

इसका बिना परीक्षण और चिकित्सकों से सलाह लिए वर्क आउट करने वालों को दे दिया जाता है। मेडिकल संचालक बताते हैं कि बिना चिकित्सकों की सलाह के हम भी प्रोटीन पाउडर नहीं देते। फिर जिम संचालक लोगों को बॉडी बनाने कैसे प्रोटीन पाउडर देते हैं। जय जांच का विषय है।

इनका कहना…..

बगडोना स्थित क्रॉस फीट जिम में वर्क आउट के दौरान 29 वर्षीय निलेश देवांगन की मौत हुई है। जिम संचालक शाहबाज की शिकायत पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।

वंशज श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी, पाथाखेड़ा।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button