Betul Samachar: नपा ने डाली चूना लाइन, पुलिस ने नहीं लगने दिया बाजार
Betul News: The municipality laid a lime line, the police did not allow the market to be set up

जुलूस के कारण सैकड़ों छोटे दुकानदार साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने से वंचित
Betul Samachar: बैतूल। रामनवमी के अवसर पर कोठीबाजार मुख्य मार्ग पर लगने वाला सब्जी बाजार जुलूसों की वजह से प्रतिबंधित कर दिया। सुबह ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे छोटे किसानों को तब फजीहत उठानी पड़ी, जब पुलिस ने मुख्य मार्ग पर दुकानें लगाने से मना कर दिया, क्योंकि पुलिस को भी व्यवस्था बनानी थी। दुकानदार गलियों में शिफ्ट हुए, लेकिन यहां भी बन्दोबदत का हवाला दे दिया गया और दुकानें उठवा ली गई । सैकड़ों दुकानदार ऐसे भी थे जिन्होंने मंडी से खरीदी भी कर ली थी, लेकिन बाजार में दुकाने लगाने के लिए परेशान नजर आए। जबकि नपा ने मुख्य मार्ग पर एक दिन पूर्व ही चुने की लाइन डालकर तय कर दिया था कि दुकाने मुख्य मार्ग पर सड़क से 7 फीट अंदर लगाई जाए।, लेकिन सुबह होते ही फैसला बदल दिया। कुल मिलाकर रामनवमी पर व्यवस्था बनाने के लिए नगर पालिका और पुलिस प्रशासन दोनो में ही तालमेल की कमी दिखी , जिसका खमियाजा सब्जी व्यवसायियों को भुगतना पड़ा।
दरअसल रामनवमी के अवसर पर दिनभर में कमानी गेट, कोतवाली चौक से होते हुए लल्ली चौक तक पुलिस को कुल सात जुलूस निकालकर व्यवस्था तय करना था। इसी मार्ग पर रविवार सैकड़ों छोटे सब्जी व्यवसायियों की दुकानें सड़क के आजू-बाजू लगती हैं। व्यवस्थाओं में व्यवधान न हो इसके लिए मुख्य मार्ग पर बाजार प्रतिबंधित कर दिया, लेकिन इसकी कोई सूचना या मुनादी नहीं करवाई। सुबह होते ही ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार पहुंचे किसानों को सब्जियों की दुकाने लगाने से पुलिस ने रोक दिया। अधिकांश किसान गलियों में पहुंचे, लेकिन यहां भी दुकानें लगाने से मना कर दिया गया। सुबह 7 बजे से दोपहर तक दुकानदार परेशान हाल इधर उधर भटकते रहे। जब इस संबंध में नपा सीएमओ से पूछा गया तो उनका कहना था कि सिर्फ मुख्य मार्ग पर ही बाजार प्रतिबंधित किया गया है। व्यापारी गलियों में दुकाने लगा सकते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन गलियों में भी दुकानें नहीं लगाने दे रहा था। दोनों ही विभागों में तालमेल की कमी साफ नजर आई जिसके चक्कर में दुकानदार परेशान होते रहे।
नहीं दी सूचना, मंडी से कर ली हजारों की खरीदी
रामनवमी पर लगने वाले बाजार को प्रतिबंधित करने का निर्णय तो प्रशासन ने ले लिया, लेकिन इसकी सूचना सार्वजनिक नहीं की गई। सुबह होते ही व्यापारी मंडी पहुंचे और हजारों रुपए खर्च बेचने के लिए सब्जियां खरीद ली। जैसे ही व्यापारी कोठी बाजार पहुंचे उनका सामना पुलिस से हो गया। सब्जी व्यापारी राजा, ज्योति, लता, सुखिया बाई ने बताया कि मंडी से सब्जियां खरीद कर लाए, लेकिन दुकानें लगाने से मना कर दिया गया। इससे अब काफी नुकसान भी झेलना पड़ेगा। गलियों में दुकान लगाने की कोशिश की, लेकिन वहां भी बैठने नही दिया जा रहा है। इधर कोतवाली टी आई से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि इस मार्ग से दिन भर मे आधा दर्जन से अधिक जुलूसों का मूवमेंट होना है। इसी कारण मुख्य मार्ग पर लगने वाली दुकानों को प्रतिबंधित किया गया है। गलियों में दुकानदार दुकाने लगा सकते हैं यहां प्रतिबंध नहीं है। सुरक्षा और व्यवस्था के हिसाब से पुलिस का तर्क तो सही है, लेकिन नपा और पुलिस के बीच तालमेल की कमी होने की वजह से दुकानदार दिन भर फजीहत झेलते रहे। खबर लिखे जाने तक दुकानदार इसी असमंजस में भटकते रहे कि उनकी दुकानें आज लग पाएगी या नहीं।
इनका कहना….
कोठीबाजार मुख्य मार्ग के किनारे दुकानें लगाने पर प्रतिबंधित है। गलियों में दुकानदार जहां चाहें अपनी सुविधा अनुसार दुकानें लगा सकते हैं।
सतीश मटसेनिया सीएमओ नपा बैतूल
कमानी गेट से लल्ली चौक तक सड़क के दोनों तरफ दुकानेंं लगाने से मना किया गया है। क्योंकि इस मार्ग से सात जुलूस निकलने हैं। गलियों में व्यापारी दुकाने लगा सकते हैं। कर्मचारियों को निर्देशित कर देते हैं।
रविकांत डेहरिया, कोतवाली टीआई बैतूल