Jio Recharge Plan: ग्राहकों की मौज, जियो लाया है 175 रुपए का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट फ्री

Jio Recharge Plan: Customers are happy, Jio has brought a great recharge plan of Rs 175, unlimited calls and free internet.

Jio Recharge Plan: जियो एक दिग्गज टेलीकॉम कंपनी है जो दुनिया भर में एक जानी-मानी कंपनी बन गई है। जियो अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के ऑफर्स प्लान लेकर आता है। जियो अक्सर ग्राहकों के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान भी लेकर आता है, जिससे ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट सुविधा मिलती है।

जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा वाले प्लान देने के साथ-साथ ग्राहकों के लिए ओनली डाटा प्लान भी लेकर आता है। जियो ने अपना सस्ता प्लान लाया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। 175 रुपए में 10 GB डेटा मिलेगा। यह रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता होने की वजह से OTT यूजर्स को पसंद आता है।

Jio Recharge Plan: ग्राहकों की मौज, जियो लाया है 175 रुपए का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट फ्री

Jio Recharge Plan: 175 रुपए वाला रिचार्ज प्लान

जियो का यह सबसे सस्ता और शानदार प्लान रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 10GB डेटा मिलता है। इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले 10 जीबी के खत्म होने के बाद ग्राहक 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं। जियो का यह डेटा प्लान है, इसमें यूजर्स को कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी।

Jio Recharge Plan: ग्राहकों की मौज, जियो लाया है 175 रुपए का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट फ्री

Jio Recharge Plan: 445 वाला रिचार्ज प्लान

जियो का एक यह भी शानदार प्‍लान है। यह रिचार्ज प्लान 445 वाला है, जिसमें यूजर्स को OTT App का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने के साथ-साथ फ्री कॉलिंग और डेटा मिलेगा। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 2 GB Data डेली का मिलेगा। इसके साथ ही 100 एसएमएस करने की सुविधा मिलेगी।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button