Betul News: सरोवर कांप्लेक्स में व्यापारियों को लागत मूल्य में दुकान देने की तैयारी
Betul News: Preparation to give shops to traders at cost price in Sarovar Complex

विधायक खंडेलवाल ने तैयार किया मास्टर प्लान, अतिक्रमण मुक्त करने के बाद व्यवसायियों को विस्थापित करने की तैयारी
Betul News: बैतूल। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ-साथ ऐसे छोटे दुकानदारों के लिए यह राहत भरी खबर है कि इन दुकानदारों को अभिनंदन सरोवर के पीछे प्रस्तावित कांप्लेक्स में लागत मूल्य पर दुकानें उपलब्ध कराई जाएगी। शहर में छोटे दुकानदार रोजी रोटी से वंचित न हों इसके लिए बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने प्राथमिकता से यह निर्णय लेकर नपा को प्रोजेक्ट तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं।
खण्डेलवाल ने स्पष्ट किया है कि विधान सभा का स्थायी निवासी जो भी गरीब कमजोर वर्ग, सड़क के किनारे दुकाने लगाकर अपने परिवार की रोजी रोटी चला रहे हैं ऐसे पात्र व्यवसाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है उन्हें प्राथमिकता के साथ कॉम्प्लेक्स में लागत मूल्य पर दुकानें उपलब्ध कराई जाएगी।
शहर के स्थाई और पात्र दुकानदारों को मिलेगी प्राथमिकता
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर को अतिक्रमण मुक्त कर सुंदर बनाए जाने के लिए ही कम्प्लेक्स निर्माण का यह प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। प्रोजेक्ट में इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे छोटा मोटा व्यवसाय करने वाले दुकानदारों की रोजी रोटी प्रभावित नहीं होनी चाहिए, बल्कि प्रयास यह हैं कि इन दुकानदारों के लिए ऐसी स्थाई व्यवस्था हो जाए ताकि भविष्य में छोटे दुकानदारों की समस्याएं हमेशा के लिए खत्म हो जाएं। शहर के स्थाई व्यवसाइयों को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले इसके लिए बाकायदा क्राइटेरिया भी तैयार किया जा रहा है।
क्राइटेरिया के मुताबिक लागत मूल्य पर दुकानें उन दुकानदारों को ही उपलब्ध कराई जाएगी जो बैतूल का स्थाई निवासी होगा साथ ही फुटपाथ पर करीब 5 वर्षों से व्यवसाय भी कर रहा हो, वे दुकानदार भी इसके पात्र होंगे, जिन्होंने दुकानों के आवंटन के लिए नगरपालिका में राशि जमा की हो। विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने नपा अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ ऐसे दुकानदारों को चिन्हित किये जाने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी छोटा व्यवसायी रोजी रोटी से वंचित न हो, बल्कि उन्हें अब स्थाई ठिकाना मिल सके।
2018 में भी लाया था प्रस्ताव कांग्रेस ने डाला ठंडे बस्ते में
शहर के छोटे दुकानदार अपने व्यवसाय के लिए किस तरह दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण गंज स्थित मंडी काम्प्लेक्स में देखने को मिल रहा है। पूरे 5 साल बीत गए, लेकिन दुकानदारों को दुकानें नसीब नहीं हुई हैं। कुछ दुकानदारों ने इसका ठीकरा कांग्रेस के शासन काल पर फोड़ा है।
दुकानदारों का कहना है कि वर्ष 2018 के करीब ही काम्प्लेक्स का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही बने बनाए काम्प्लेक्स की ड्राइंग डिजाइन में खामी निकालकर बिना सोचे समझे निर्माण में अड़ंगा लगा दिया गया।
जबकि दुकानदार बड़ी बेसब्री से दुकानें मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस के इस अड़ंगे का खामियाजा आज तक भुगत रहे हैं । यदि ड्राइंग डिजाइन को टारगेट नहीं किया जाता तो काम्प्लेक्स में अब तक दुकानें आवंटित हो चुकी होती और व्यवसाइयों को इधर-उधर भटकना भी नही पड़ता।
अभिनंदन सरोवर प्रोजेक्ट भी किया गया था रद्द
जानकारी के मुताबिक जिस अभिनंदन सरोवर के पीछे काम्प्लेक्स निर्माण का प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया गया है। यह प्रोजेक्ट वर्ष 2018 के पूर्व विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने ही प्रस्तावित किया था, लेकिन गंज मंडी कम्प्लेक्स की तरह इस प्रोजेक्ट को भी कांग्रेस की सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया और छोटे दुकानदारों को फिर सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया गया था।
परिणाम यह निकला कि समय -समय पर बेचारे छोटे व्यवसायी अतिक्रमण का शिकार बनते रहे, लेकिन अब पुन: व्यवसायियों को विस्थापित किये जाने के लिए यह प्रोजेक्ट अस्तित्व में लाया जा रहा है, जिसके बाद व्यवसाइयों की चिंता हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि शर्तो के मुताबिक एक परिवार एक दुकानों के साथ केवल बैतूल के स्थाई व्यवसाइयों को ही प्राथमिकता दिया जाना तय किया है।
इनका कहना….
अभिनंदन सरोवर के पीछे काम्प्लेक्स निर्माण की रूपरेखा तैयार करने अधिकारियों को निर्देश दिए है। शहर की सड़कों के किनारे व्यवसाय करने वाले बैतूल के स्थाई व्यवसाइयों को लागत मूल्य पर दुकानें उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए क्राइटेरिया बनाया जा रहा है, ताकि हमारे शहर के स्थाई छोटे व्यवसाइयों को प्राथमिकता और बिना किसी चिंता के साथ रोजी रोटी कमाने का मौका मिल सके।
हेमन्त खंडेलवाल, विधायक बैतूल