Betul Crime News: बैतूल के गंज इलाके में किराना दुकान में चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Betul Crime News: Police arrested the accused of theft in grocery shop in Ganj area of Betul.

Betul Crime News: बैतूल के गंज इलाके में एक किराना दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 12 जनवरी को लोकेश पिता नरेंद्र हिरानी ने गंज थाना में शिकायत करते हुए बताया था कि उनकी दुकान तथा उनके भाई जुबेर की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 5500 की चोरी की है। शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
जांच के दौरान पुलिस चोरी के तीन आरोपियों गोविंद पिता सुखलाल बेरीसाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी बैल बाजार सदर, ईसराइल पिता शेख स्माइल, उम्र 19 वर्ष, निवासी गंज और सुभाष पिता सुखदेव झाड़े, उम्र 45 वर्ष, निवासी देहगुड मंडावी आठनेर को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तब उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। आरोपियों से 2000 की राशि जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय कोर्ट के समक्ष पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।