Betul Samachar: 5 ग्रामों में दबिश: 1600 किलो महुआ लाहन, 30 लीटर कच्ची शराब जब्त

Betul Samachar: Raid in 5 grams: 1600 kg Mahua Lahan, 30 liters of raw liquor seized

अवैध शराब कारोबार पर आबकारी, पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Betul Samachar: बैतूल। भले ही आदिवासी समुदाय को महुआ से बनी 5 लीटर शराब रखे जाने की अनुमति प्रदान की गई हो, लेकिन इसकी आड़ में जिले में कई लोगों ने शराब का अवैध कारोबार शुरू कर दिया है। शुक्रवार 5 ग्रामों में पुलिस औऱ आबकारी की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते करीब 16 क्विंटल महुआ लाहन पकड़कर बड़ी मात्रा में शराब को नष्ट किया है।

जिला आबकारी अधिकारी अंशुमान सिंह चढार ने बताया कि ब्लॉक के कुछ गांवों में महुआ शराब बनाए जाने की सूचनाएं मिल रही थी। इसकी तस्दीक होने के बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर आबकारी और पुलिस का संयुक्त दल तैयार किया गया था। संयुक्त दबिश के अंतर्गत ग्राम हर्राढाना, मरामझिरी, गौठना, चिखलार और बोरी से सटे इलाकों में दबिश दी थी।

इस दौरान शराब बनाने वाले मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। कार्यवाही के दौरान अलग-अलग स्थानों से प्लास्टिक के ड्रम और डिब्बों में भरा हुआ लगभग 1600 किलो महुआ लाहन एवं 30 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। जब्ती के बाद महुआ लाहन को नष्ट किया। कार्रवाई के बाद आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) ए/डी के अंतर्गत कुल 06 प्रकरण कायम किए हैं। बरामद महुआ लाहन एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य 1 लाख 64 हजार 500 रुपए बताई जा रही है।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button