Betul Ki Khabar: सोनाघाटी में आधी रात हो रही थी मुरम की अवैध खुदाई

Betul Ki Khabar: Illegal digging of murram was taking place at midnight in Sonaghati.

कोतवाली पुलिस ने जब्त की पोकलेन मशीन और दो डंफर

Betul Ki Khabar: बैतूल। जिले के किसी भी क्षेत्र में मुरम की खदानें न होने के बावजूद अवैध तरीके से मुरम की खुदाई बेख़ौफ जारी है। बीती रात कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते एक पोकलेन मशीन सहित दो डंफर जब्त कर लिए। पुलिस को आता देख मौके से आपरेटर, ड्राइवर और अन्य लोग फरार हो गए। इसके बाद पुलिस खुद ही पोकलेन लेकर थाने पहुंची। कार्यवाही की सूचना खनिज विभाग को दी गई है। इधर मशीन और डंफर के मालिकों का पता लगाया जा रहा है।

कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस पार्टी सोनाघाटी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी पहाड़ी के समीप पोकलेन मशीन चलती नजर आई। पुलिस का वाहन उस तरफ पहुंचा तो इसी बीच मशीन ऑपरेटर-ड्राइवर सहित अन्य कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से पोकलेन मशीन लाकर थाने में खड़ी कराई है। दो डंफर भी जब्त किए गए हैं। खनिज विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है। पोकलेन और डंपर के मालिकों का पता लगाया जा रहा है।

उत्खनन की खनिज विभाग करेगा जांच

मुरम के अवैध उत्खनन को लेकर उप संचालक खनिज मनीष पालेवार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस से सूचना मिलने के बाद निरीक्षकों को जांच के लिए कोतवाली रवाना किया गया है। निज भूमि खसरा क्रमांक 105/5 रकबा 1.214 हेक्टेयर क्षेत्र में जब उत्खनित गड्ढे की माप की गई तो 3 हजार 465 घनमीटर मात्रा में मुरम का खनन होना पाया गया है।

इसके अलावा जांच में दो डंपर क्रमांक एमपी 48 एच 5560 एवं एमएच 27 एक्स -0801 को उत्खनित स्थल की ओर आते हुए पकड़ा गया और दोनों वाहनों को जब्त कर कोतवाली परिसर में खड़ा कराया है। जिस जगह पर मुरम का उत्खनन किया जा रहा था उस जगह का मुआयना किया जाएगा। यह तय किया जाएगा कि कितने क्षेत्र में खनन किया गया है और कब से किया जा रहा था। मापजोंख के बाद संबंधितों पर जुर्माने की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button