Betul Samachar: नपा-पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के बीच खींचतान, सड़क का काम फिर अधर में 

Betul Samachar: Tug of war between NAPA-PWD contractor, road work again in limbo

बिजली पोल लगाने अतिक्रमण रोक रहा रास्ता, बस स्टैंड से लल्ली चौक का डामरीकरण भी बाधित

Betul Samachar: बैतूल। नपा और पीडब्ल्यूडी के बीच मची खींचतान का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। वहीं जो काम अभी तक समय सीमा के भीतर खत्म हो जाना चाहिए था। उसे लेकर न ही नपा गम्भीरता दिखा रही है और न ही पीडब्ल्यूडी। दोनों विभागों की अनदेखी के चलते ठेकेदार भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। लल्ली चौक से बस स्टैंड तक सड़क पर बिजली पोलों की शिफ्टिंग न होने के चलते डामरीकरण रुका हुआ है।

सबसे ज्यादा दिक्कत इस सड़क पर पसरे अतिक्रमण के चलते आ रही है। यदि नपा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर दे तो बिजली पोल तत्काल शिफ्ट हो सकते हैं, किंतु न नपा अतिक्रमण हटाने में दिलचस्पी दिखा रही है और न बिजली पोल शिफ्ट हो पा रहे हैं। इसी वजह डामरीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया है। खास बात यह है कि सड़क निर्माण को लेकर नपा के अधिकारी पीडब्ल्यूडी के अधिकार की बात कर रहे हैं तो वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस सड़क के डामरीकरण के लिए नपा के अधिकृत होने की जानकारी दे रहे हैं।

सड़कों पर पसरा अतिक्रमण रोक रहा रास्ता

बस स्टैंड से लल्ली चौक तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है, लेकिन चौराहे से बस स्टैंड तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण के हाल यह हैं कि जहां डामरीकरण किया जाना प्रस्तावित है, वहां पहले से ही अतिक्रमण कर्ताओं ने कब्जा कर रखा है। नपा यह सड़क पीडब्ल्यूडी के हवाले कर चुकी है । अतिक्रमण नपा को हटाना है, लेकिन सड़क पीडब्ल्यूडी के आधिपत्य में दिए जाने के बाद यह समझा जा रहा है कि अतिक्रमण हटाए जाने का काम भी पीडब्ल्यूडी द्वारा ही किया जाएगा।

जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि उनकी जिम्मेदारी केवल लल्ली चौक से थाना चौक के बीच सड़क का निर्माण करना है। इस चक्कर मे बस स्टैंड और लल्ली चौक के बीच डामरीकरण ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है और जनता की परेशानियां कम होने के बजाए बढ़ती जा रही हैं।

जहां पोल शिफ्ट करने हैं वहां सजी दुकानें

सड़क निर्माण को लेकर उन बिजली पोलों को शिफ्ट किया जाना है जो सड़क के बीचों-बीच खड़े हुए हैं। यह काम भी बिजली ठेकेदार को ही करना है। तय प्रोजेक्ट के मुताबिक ठेकेदार को एलटी और 11 केवी की लाइनें ज्योति टाकीज के कार्नर पर शिफ्ट किया जाना है, लेकिन यहां अतिक्रमण के चलते ठेकेदार को पोल शिफ्ट करने जगह ही नहीं मिल पा रही है। ठेकेदार बमुश्किल तीन पोल शिफ्ट करने के लिए ही गड्ढे खोद पाया है। यदि नपा अतिक्रमण हटा दे तो ठेकेदार भी रफ्तार से अपना काम कर पाएगा, लेकिन इसमें गम्भीरता नहीं दिखाई जा रही है।

महज करीब 1000 मीटर की इस सड़क का का काम अगस्त माह से शुरू किया गया था। पांच माह बीत जाने के बावजूद सड़क का काम आज भी पूर्ण न हो पाना यह बता रहा है कि अधिकारी केवल अपनी मनमानी को तवज्जों दे रहे हैं। जनता की समस्याओं से इन्हें कोई लेना देना नहीं है।

इनका कहना…..

डामरीकरण का काम पीडब्ल्यूडी देख रहा है, काम उन्हें ही करना है।

सतीश मटसेनिया, सीएमओ नपा बैतूल

हमारी जिम्मेदारी केवल लल्ली चौक से थाना चौक के बीच सड़क बनाना है। यहां वाइट टापिंग सड़क बनाने के लिए हम पेंचवर्क शुरू कर चुके हैं। डामरीकरण नपा को ही करना है।

अखिल कवड़े, सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी, बैतूल

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button