Betul News: मुखबिरी के डर से मैजिक में सवार होकर जुएं फड़ पर पहुंची पुलिस
Betul News: Due to fear of whistleblower, police reached the spot riding on magic

जुआरी फरार, 4 बाइक जब्त, एक जुआरी भी धराया
Betul News: बैतूल। जुएं फडों पर कार्यवाही करने के लिए एसपी निश्चल एन झारिया के निर्देश के बाद पुलिस भरसक कोशिश कर रही है लेकिन जुआरियों का नेटवर्क इतना ज्यादा जबरदस्त है कि पुलिस के मौके पर पहुंचने के पहले ही जुआरियों तक पुलिस रेड की खबर पहुंच जाती है। ताजा मामला है बैतूल बाजार थाना क्षेत्र का जहां रेड से पहले ही जुआरी तो फरार हो गए, लेकिन पुलिस मौके से 4 बाइक जब्त कर थाने ले आई।
एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया, लेकिन रकम के नाम पर मात्र 1170 रुपए ही जब्त हो सके। फिलहाल पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बरों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का रास्ता अपना रही है।
रेड मारने ऑटो और मैजिक वाहन का सहारा ले रही पुलिस
कार्यवाही को लेकर बैतूल बाजार थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि रात्रि 8बजे बैतूल बाजार एवं आठनेर थाना क्षेत्र की सीमा पर ताप्ती नदी के किनारे जुआं फड़ चलाने की सूचना मिली थी। एसआई उत्तम मस्तकार के नेतृत्व में तत्काल मैजिक वाहन से बल मौ$के पर रवाना किया गया जैसे ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा कई जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। लेकिन जसोन्दी निवासी उमेश धुर्वे को पकड़ लिया गया।
मौके से जुआरियों की चार बाइक सहित 1170 रूपए भी जब्त किये गए हैं। बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जुआं कौन चला रहा था इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जुएं फडों पर कार्यवाही के लिए एसपी के सख्त निर्देश हैं। लेकिन जुआरियों का मुखबिर तंत्र इतना ज्यादा मजबूत है कि पुलिस कार्यवाही से पहले ही जुआरियों को पता चल जाता है।
अब रणनीति के मुताबिक जुआरियों पर कार्यवाही के लिए ऑटो मैजिक वाहनो समेत निजी वाहनों का उपयोग किये जाने पर जोर दिया जा रहा है ताकी जुआरियों पर पुख्ता कार्यवाही की जा सके।