Betul Samachar: अर्पित- लड्डु की जोड़ी ने जमाई जुएं की बिसात
Betul Samachar: Arpit-Laddu pair set the gambling table

दो हत्याओं के बाद अपराधों जा गढ़ बनता जा रहा चिचोली थाना क्षेत्र
Betul Samachar: बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से लगातार आपराधिक और अवैध गतिविधियों की स्थिति चरम पर पहुंच चुकी है, लेकिन थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने की कुछ खास कोशिशें नजर नहीं आ रही हैं। दो दिनों के भीतर हत्या के दो मामले सामने आ चुके हैं। हत्या किसने की, क्यों कि इसकी तह तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई है। इधर खबर मिली है कि चिरापाटला और पाथा खेड़ा में किसी अर्पित और लड्डू की जोड़ी ने जुए की बिसात तो बिछा ही रखी है। साथ ही सट्टे का संचालन भी बेख़ौ$फ होकर किया जा रहा है।
आश्चर्य इस बात का है कि ख़बर चिचोली से चलकर जिला मुख्यालय बैतूल तक पहुंच गई, लेकिन थाना क्षेत्र में ही रहकर कानून व्यवस्था संभाल रही पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है। सूत्र बताते हैं कि क्षेत्र में असमाजिक गतिविधियों बढ़ते जा रही है, लेकिन पुलिस कार्यवाही के नाम पर हमेशा औपचारिकता निभाते नजर आती है। यही वजह है कि अपराध चरम पर पहुंचते जा रहे हैं।
शाम ढलते ही सजने लगती हैं जुएं की फड़
सूत्र बताते हैं कि चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम चिरापाटला और पाथाखेड़ा जुएं फड़ का गढ़ बनते जा रहे हैं। शाम ढलते ही फडों का सजना शुरू हो जाता हब। दोनों ही ग्रामों के आसपास किसी अर्पित और लड्डू द्वारा रोजाना लाखों रूपयों का जुआं खिलवाया जा रहा है। चिचोली के अलावा आसपास के कई रसूखदार यहां ताश के पत्तों पर लाखों के दांव लगा रहे हैं। जुआरियों को मौके पर ही सभी सुविधाएं मुहैय्या कराई जा रही हैं।
स्थानीय सूत्र बताते हैं कि बीट प्रभारी को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद कार्यवाही जा न होना थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि थाना प्रभारी हरिओम पटेल का स्पष्ट कहना है कि जुएं फड़ की जानकारी उन्हें नहीं है। इसका मतलब साफ है कि थाना प्रभारी का निजी नेटवर्क काफी कमजोर है। बीट में जुएं की फड़ों पर लाखों के दांव लगाए जा रहे हैं, लेकिन थाना प्रभारी को कानो कान खबर तक नहीं है। स्थानीय रहवासी क्षेत्र में हो रही एक के बाद एक हत्या को भी पुलिस की नाकामी के रूप में देख रहे हैं।
इनका कहना…..
जुएं की फड़ संचालित करने की जानकारी मुझे नहीं है। बीट प्रभारी से जानकारी ली जाएगी, कार्यवाही भी करेंगे।
हरिओम पटेल, थाना प्रभारी चिचोली




