Betul Samachar: गंज टीआई पत्रकारों की सलाह मानते तो नहीं होती युवक की हत्या
Betul Samachar: If Ganj TI had followed the advice of journalists then the youth would not have been murdered.

तीन दिन पहले ही भग्गुढाना में विवाद के बाद एफआईआर भी हुई, पुलिस ने हल्के में लिया
Betul Samachar: बैतूल। बुधवार की रात एक गरीब परिवार के एकलौते चिराग की चाकू मारकर हत्या करने से पूरा परिवार तबाह हो गया। दरअसल जिस व्यक्ति के नाबालिग पुत्र की हत्या हुई है, उसके परिवार में यह एकलौता चिराग था। यहां भी चौकाने वाली बात सामने आई है कि भग्गुढाना क्षेत्र में तीन दिन पहले भी एक दुकानदार के साथ मारपीट के बाद दो मीडियाकर्मियों ने गंज टीआई से अनौपचारिक चर्चा में गश्त बढ़ाने का आग्रह भी किया था, लेकिन टीआई ने इसे इतने हल्के में लिया और नतीजा अगले ही दिन एक नाबालिग को असमय मौत के मुंह में समाना पड़ा। यदि गंज टीआई रविकांत डहेरिया चौथे स्तंभ की बातों को तवज्जों देकर गश्ती बढ़ाते तो एकलौता वारिस परिवार के पास मौजूद रहता।
सूत्र बताते हैं कि भग्गुढाना के विवेकानंद वार्ड में तीन दिन पहले एक डेयरी व्यवसायी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। खबर तो यह भी है कि उसे बचाने गई भांजी के साथ भी युवकों ने मारपीट की। हालांकि मारपीट के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मारपीट के शिकार डेयरी व्यवसायी ने गंज थाने में युवकों के खिलाफ एफआईआर भी कराई, चूंकि उस समय विवाद और मारपीट की घटना आसपास के लोगों ने भी देखी तो सहम गए।
बताया जाता है कि जिस समय यह वारदात हुई, तब भोजन के बाद कई महिला पुरूष और बच्चे इस रोड पर घूम रहे थे। उन्होंने ही भोपाल से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक और टीवी जर्नलिस्ट को इस संबंध में अवगत भी कराया। संयोगवश अलगे दिन मीडियाकर्मियों की गंज टीआई रविकांत डहेरिया से अलग-अलग मुलाकात हुई तो उन्होंने संयोगवश क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के बाद गश्त बढ़ाने का भी आग्रह किया।
दोनों पत्रकारों ने अलग अलग मुलाकात के समय टीआई डहेरिया को आग्रह भी किया था कि जिस तरह भग्गुढाना में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, इससे कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है। इसे संयोग ही कहे कि इसके अगले ही दिन पत्रकारों के चेताने पर गंज पुलिस का गश्ती वाहन भग्गुढाना नहीं पहुंचा और पुरानी रंजिश के चलते लोहिया वार्ड में एक 17 वर्षीय नाबालिग चाकू घोदकर नृसंश हत्या कर दी गई।
घटना से बढ़ने से पनप रहा आक्रोश
उप नगर गंज में पहले लगातार चोरी की वारदातों के कारण पुलिस की खूब किरकिरी हुई। जनप्रतिनिधि की नाराजगी के बाद पुरानी गंज चौकी को दोबारा शुरू करना पड़ा। यह मामला थमा ही था कि 2-3 माह में एक के बाद एक चाकूबाजी और लूट की आधा दर्जन से अधिक वारदातों ने गंज पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। भारी भरकम बल के बावजूद टीआई से लेकर दो उपनिरीक्षक और बड़ा अमला नियमित रूप से गश्ती तक नहीं कर पा रहा है। इसी का नतीजा है कि चौक-चौराहों पर असामाजिक तत्व देर रात तक जमे रह रहे हैं।
इतना ही नहीं गंज क्षेत्र का बाजार दे रात तक खुला रहने के कारण ऐसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। यही वजह है कि एक बार फिर गंज पुलिस जन प्रतिनिधियों के निशाने पर है। इस संबंध में गंज टीआई रविकांत डहेरिया को उनके मोबाइल 8120305697 पर कई बार काल किया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
इनका कहना…
गंज क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ना गंभीर बात है। इस संबंध में एसपी से चर्चा कर वस्तु स्थिति पता की जाएगी। गश्त बढ़ाने के लिए भी चर्चा करेंगे।
हेमंत खंडेलवाल, विधायक बैतूल।
जिस युवक की हत्या हुई है, उनका और आरोपियों का पुराना विवाद था। दोनों पक्षों को समझाइश दी गई थी। इसके बावजूद रंजिश के कारण हत्या हो गई। भग्गुढाना में रात्रि गश्त बढ़ाई गई है। इसे और अधिक मजबूत किया जा रहा है। रात में बाजार बंद कर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ भी शुरू की जा रही है। भय का वातावरण निर्मित करने वालों के खिलाफ कोताही नहीं बरती जाएगी।
निश्चल एन झारिया, एसपी बैतूल