Multai News: मुलताई से 25 लाख रूपए गेहूं भरकर हैदराबाद रवाना हुए दो ट्रक के चालक ट्रक लेकर लापता

ग्राम चौथिया के गोदाम से गेहूं भरकर निकले थे ट्रक

विजय सावरकर

Multai News: मुलताई। मुलताई से गेहूं भरकर हैदराबाद के लिए रवाना हुए दो ट्रक के चालक ट्रक को लेकर लापता हो गए। जब तीन दिन तक दोनों ट्रक हैदराबाद के सांगारेड्डी नहीं पहुंचे तो व्यापारी ने ट्रक चालको से फोन पर बात करने का प्रयास किया। लेकिन दोनों ट्रक चालको के मोबाइल नंबर बंद मिले। इस स्थिति में व्यापारी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ताप्ती वार्ड निवासी संतोष पिता लक्ष्मीचंद साहू ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया उसने बीते 16 अक्टूबर को ग्राम चौथिया की गोदाम से ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीडी 9475 और ट्रक क्रमांक आरजे 09 जी डी 9476 में 25 लाख 54 हजार 408 रुपए कीमत का गेहूं भरकर हैदराबाद के सांगारेड्डी भिजवाया था। दो दिन बाद 18 अक्टूबर को गेहूं हैदराबाद के सांगारेड्डी पहुंचना था। 19 अक्टूबर तक गेहूं नहीं पहुंचा तो दोनों ट्रक के चालक आबिद और इशाद खान दोनों निवासी ग्राम सादलखेड़ा चित्तौड़गढ़ राजस्थान से मोबाइल पर बात की। उन्होंने बताया हैदराबाद से 40 किलोमीटर पहले ट्रक में खराबी आने से देरी हो गई है। अगले दिन तक सांगारेड्डी गेहूं पहुंचा देंगे।

दूसरे दिन दोनों चालकों को फोन किया तो दोनों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। संतोष साहू ने बताया 27 अक्टूबर तक दोनों ट्रक सांगारेड्डी नहीं पहुंचे हैं। पुलिस ने संतोष साहू की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक चालक आबिद और ईशाद खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 316 (2) (अपराधिक विश्वासघात करना) 316 (3) 3 (5)के तहत केस दर्ज किया है।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button