पीएम स्वनिधि योजना में बैतूल नपा को अवार्ड

सीएम की गैरमौजूदगी में विजयवर्गीय ने भोपाल में सीएमओ को किया पुरुस्कृत

बैतूल। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पथकर विक्रेताओं के सशक्तिकरण की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए बैतूल नगरपालिका को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में अवार्ड मिला है। पिछले दिनों भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा यह पुरस्कार उत्कृष्ट काम करने वाली नपा और बैंकों के जीएम को दिया जाना था, लेकिन व्यवस्तथा के कारण सीएम कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए तो नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आतिथ्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकों और नपा के अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

राज्य शासन द्वारा केंद्र सरकार से मिले निर्देश के अनुसार नगर निगम,नगरपालिका, नगर परिषद और उच्च प्रगति वाले बैंकों को सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं। इस बार 31 मार्च तक की प्रगति के आधार पर 3 नगर निगम, 5 नगरपालिका, 10 नगर परिषद और 5 बैंकों को यह अवार्ड देना तय किया गया था।
नगरपालिका की बात करें तो बैतूल ने करेली, खाचरोद, हरदा और आगरमालवा के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

बैतूल नपा ने पीएम स्वनिधि योजना में प्रथम ऋण राशि 10 हजार, द्वितीय ऋण राशि 20 हजार और तृतीय ऋण राशि 50 हजार के वितरण में 94.66 प्रतिशत की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश के नगरपालिकाओं में बैतूल पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडरों को लाभ दिलाने में तीसरे स्थान पर रही है। यह बैतूल के लिए बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। नपा अध्यक्ष पार्वती बारस्कर के मार्गदर्शन और सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया के नेतृत्व में यह सफलता मिली है।

एक वर्ष में दूसरा अवार्ड मिला

सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया को बैतूल में पदस्थ हुए लगभग 13 माह का समय बीता है। इस अल्प समय में उनके नेतृत्व में एक वर्ष में बैतूल नपा को यह दूसरा अवार्ड मिला है। इससे पहले फरवरी माह में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 2023 में प्रदेश की एक लाख आबादी वाली बैतूल नपा को सर्वाधिक पब्लिक फीडबैक में सीएम डॉ मोहन यादव के हाथ सम्मान मिल चुका है। अब 17 सितंबर को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले निकायों को कुशाभाऊ ठाकरे हाल में प्रदाय करने वाले थे, लेकिन वे व्यवस्तता के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

इसके बाद नगरीय निकाय एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पीएम स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैतूल नपा के सीएमओ भदौरिया को अवार्ड से नवाजा। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के टीम वर्क, नपा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और पार्षदों के संयुक्त प्रयासों से बैतूल को यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह का प्रदर्शन जारी रखने का प्रयास किया जाएगा।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।

Related Articles

Back to top button