Shaitaan Teaser : अजय देवगन, आर. माधवन के दमदार डायलॉग के साथ शैतार का टीजर जारी

Shaitaan Teaser: Ajay Devgan, R. Teaser of Shaitaar with powerful dialogues of Madhavan

Shaitaan Teaser : अजय देवगन, माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म ‘शैतान’ का टीजर हुआ लॉन्‍च। हॉरर, थ्रिलर के साथ सस्पेंस का का तड़का लेकर ‘शैतान’ का टीजर सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया गया है। ‘शैतान’ के टीजर में आर माधवन की दमदार आवाज में डायलॉगबाजी दिमाग की एक-एक नस खोलकर रख देती है। वहीं आर माधवन के सामने अजय देवगन और ज्योतिका डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। ‘शैतान’ का टीजर रिलीज होते ही इंटरटने पर वायरल हो गया है। इस सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। वहीं अजय देवगन ने खुद इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

माधवन की शैतानी हंसी और डायलॉग खड़े कर देंगे रोंगटे!(Shaitaan Teaser)

Shaitaan Teaser : अजय देवगन, आर_माधवन के दमदार डॉयलाग के साथ शैतार का टीजर

फिल्म के टीजर की शुरुआत माधवन के वॉइस ओवर से होती है। रोंगटे खड़े कर देने वाले डरावने सीन्स के साथ बैकग्राउंड में आर माधवन की आवाज में डायलॉग चलता है- ‘कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बहरी है, पर सुनते सब मेरी हैं, काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं, तंत्र से लेकर श्लोक का मालिक हूं मैं नौ लौक का, जहर भी मैं, दवा भी मैं, चुपचाप सदियों से देखता एक खामोश ग्वाह भी मैं, मैं रात हूं, मैं शाम हूं, मैं तैनात तमाम हूं, बनाता, बिगाड़ता, समेटता, मरोड़ता, लोग कहते हैं मैं किसी को नहीं छोड़ता, एक खेल है…खेलोगे? इस खेल का बस एक ही नियम है मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना…’ फिर आर माधवन की शैतानी-सी हंसी के साथ टीजर का एंड हो जाता है।(Shaitaan Teaser)

फैमिली को डार्क मैजिक से बचाते दिखेंगे अजय(Shaitaan Teaser)

फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ‘वो पूछेगा तुमसे। एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना..।’ फिल्म में अजय अपने परिवार को डार्क मैजिक से बचाते हुए नजर आएंगे।

गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है ‘शैतान’(Shaitaan Teaser)

Shaitaan Teaser : अजय देवगन, आर_माधवन के दमदार डॉयलाग के साथ शैतार का टीजर

‘शैतान’, पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है। इस फिल्म की कहानी अच्छाई और बुराई के बीच हुई लड़ाई पर बेस्ड है। अजय पिछले साल जून में इस फिल्म से जुड़े थे। शुरुआत में उन्होंने इसे प्रोड्यूस करने का फैसला किया था पर बाद में वो इससे बतौर एक्टर भी जुड़ गए।

Ankit Suryawanshi

मैं www.snewstimes.com का एडिटर हूं। मैं 2021 से लगातार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम कर रहा हूं। मुझे कई बड़ी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल पर रैंक कराए हैं। मैने 2021 में सबसे पहले khabarwani.com, फिर betulupdate.com, sanjhveer.com, taptidarshan.com, betulvarta.com, yatharthyoddha.com पर काम करने का अनुभव प्राप्त हैं।इसके अलावा मैं 2012 से पत्रकारिता/मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। प्रदेश टुडे के बाद लोकमत समाचार में लगभग 6 साल सेवाएं दीं। इसके साथ ही बैतूल जिले के खबरवानी, प्रादेशिक जनमत के लिए काम किया।
Back to top button